गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक युवती सगाई में मिले सारे गिफ्ट लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। युवती का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ है।
गोरखपुर में बेटे की सगाई में महंगे गहने और नकद भेंट देने की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। उनकी होने वाली बहू शादी से चंद दिनों पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसकी 4 दिसंबर को शादी होनी थी। शादी से पहले वो अपनी सगाई में मिले गहने और नकद लेकर फरार हो गई।इतना ही नहीं, अब पीड़ित परिवार को प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक भगौरा के निवासी राजेश ने अपने बेटे शुभम की शादी खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से तय की थी। 17 जनवरी को खजनी के एक मैरिज हॉल में शुभम और युवती की सगाई हुई थी, और शादी की तारीख 4 दिसंबर तय की गई थी। सगाई के दौरान, राजेश ने अपनी बहू को 16 हजार रुपये नकद, सोने की नथिया और हार, और एक मोबाइल फोन भेंट दिया।लेकिन 17 नवंबर के बाद युवती का मोबाइल स्वीच ऑफ रहने लगा। जब राजेश ने खजनी में संपर्क किया, तो पता चला कि युवती सारे गहने, नकदी और मोबाइल लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इसी बीच दूल्हे को प्रेमी ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी है।