
देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र में बकाया विद्युत बिल की वसूली करने गए विद्युत कर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा विद्युतकर्मी जनार्दन यादव, अवर अभियंता और अन्य कर्मचारियों के साथ ग्राम पोखर भिण्डा में बकाया बिल वसूली का काम कर रहे थे।बकाया न चुकाने पर विद्युत कनेक्शन काटने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी रामायण निषाद और उसके पुत्र सौरभ निषाद ने डंडों से विद्युत कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कर्मियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया।
घटना में विद्युतकर्मी जनार्दन यादव घायल हो गए, जिन्हें तुरंत चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल कर्मी ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई। गौरी बाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी रामायण निषाद और सौरभ निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
20 Nov 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
