8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में दो भाइयों की शाही शादी…जेसीबी और छतों से हुई नोटों की बारिश…हवा में उड़ गए लाखों रुपए

सिद्धार्थनगर में शादी में बारात की रवानगी के दौरान लड़के के घरवालों ने करीब 20 लाख रुपए उड़ा दिए। जेसीबी और छत पर चढ़कर युवकों ने नोटों को हवा में कागज की तरह उड़ाया। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव की एक शादी इस समय चर्चा का केंद्र बन गई है। दरअसल, इस शादी में जमकर पैसे लुटाए गए। गांव के अफजाल और अरमान नाम के दो भाइयों की शादी बड़ी धूमधाम से की गई है।

यह भी पढ़ें: स्कॉर्पियो में लगे फास्ट टैग से कटा पैसा…हिस्ट्रीशीटर ने टोलकर्मी को पीटा

जेसीबी और छत पर चढ़कर नोटों की हुई खूब बारिश

शादी के मौके पर जब नोटों की बारिश हुई तो सभी हैरान रह गए। जेसीबी और छत पर चढ़कर नोटों की खूब बारिश की गई।शादी में हुई नोटों की बारिश का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में छत और जेसीबी पर चढ़कर 100, 200 और 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी में करीब 20 लाख रुपये बरात पर लुटाए गए।

यह भी पढ़ें: दूल्हे के ड्राइवर बने BJP विधायक, ड्राइवर की शादी में मंडप तक खुद चलाते पहुंचे गाड़ी

हवा में उड़ रहे नोटों को लूटते रहे लोग, हर कोई हुआ दंग

वीडियो में लड़के के घर वाले नोटों की गड्डियों को कागज की तरह हवा में उछालते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा था मानो यह कोई आम शादी नहीं।नोटों की बारिश के बीच बराती और ग्रामीण इसे लूटने के लिए उमड़ पड़े।शादी में ऐसा दृश्य था कि हर कोई इसे देखकर दंग रह गया।इस तरह की शादी बहुत ही कम देखने को मिलती है।बारात में लड़के वालों ने जिस तरह से नोटों की बौछार कि उसे देखकर हर कोई दंग है। लड़के वाले JCB और घर की छत पर चढ़कर नोट लुटाते रहे।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। लोग इस शादी को "शाही शादी" का नाम दे रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग