
सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव की एक शादी इस समय चर्चा का केंद्र बन गई है। दरअसल, इस शादी में जमकर पैसे लुटाए गए। गांव के अफजाल और अरमान नाम के दो भाइयों की शादी बड़ी धूमधाम से की गई है।
शादी के मौके पर जब नोटों की बारिश हुई तो सभी हैरान रह गए। जेसीबी और छत पर चढ़कर नोटों की खूब बारिश की गई।शादी में हुई नोटों की बारिश का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में छत और जेसीबी पर चढ़कर 100, 200 और 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी में करीब 20 लाख रुपये बरात पर लुटाए गए।
वीडियो में लड़के के घर वाले नोटों की गड्डियों को कागज की तरह हवा में उछालते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा था मानो यह कोई आम शादी नहीं।नोटों की बारिश के बीच बराती और ग्रामीण इसे लूटने के लिए उमड़ पड़े।शादी में ऐसा दृश्य था कि हर कोई इसे देखकर दंग रह गया।इस तरह की शादी बहुत ही कम देखने को मिलती है।बारात में लड़के वालों ने जिस तरह से नोटों की बौछार कि उसे देखकर हर कोई दंग है। लड़के वाले JCB और घर की छत पर चढ़कर नोट लुटाते रहे।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। लोग इस शादी को "शाही शादी" का नाम दे रहे हैं।
Published on:
20 Nov 2024 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
