
गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के नयनसर में स्थित टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी सौरभ यादव को एक हिस्ट्रीशीटर ने पीट दिया। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर जिस गाड़ी से जा रहा था, उसमें लगे फास्ट टैग से पैसा कट गया।इस पर उसने न सिर्फ टोलकर्मी को पीटा बल्कि उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। टोल प्लाजा प्रबंधक ने एसएसपी से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीपीगंज थाना क्षेत्र के नयनसर गांव का रहने वाला मार्कंडेय तिवारी पीपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सोमवार की देर शाम पीपीगंज के तरफ से गोरखपुर स्कार्पियो से जा रहा था। टोल प्लाजा पर उसने टोलकर्मी से कहा कि बिना टोल दिए ही आता-जाता हूं और बैरिकेडिंग उठाने का इशारा किया। टोलकर्मी ने बैरिकेडिंग नही उठाया और गाड़ी में लगे फास्ट टैग से टोल कट गया। इस बात से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने कर्मचारी सौरभ यादव से पैसा वापस करने के लिए कहा। पैसा न लौटाने पर कर्मचारी को मार-पीटकर फरार हो गया।
प्रबंधक ने पहले स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र भेजा। आरोप है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।जिसके बाद एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपी मार्कंडेय तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया।
Updated on:
20 Nov 2024 09:24 am
Published on:
20 Nov 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
