
महराजगंज जिले में पत्नी से विवाद के बाद मंगलवार को पति ने ब्लेड से अपना गला काट लिया , खून निकलता देख वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी जख्मी हालत में इलाज के लिए परतावल सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसा बुजुर्ग गांव का राणा प्रताप की 2013 में शादी पूजा से हुई है। इनके तीन बच्चे भी हैं। राणा प्रताप ई-रिक्शा चलाकर परिवार की परवरिश करता है। पिछले कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।सोमवार को भी विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। मंगलवार को फिर से विवाद शुरू हो गया। पत्नी डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मायके से भी लोग पहुंच गए।मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी दोनों को पुलिस चौकी पर बुलाया। पत्नी पहले ही पहुंच गई। परतावल चौराहा पर पहुंचने के बाद ब्लॉक गेट के सामने खड़ा होकर राणा प्रताप ब्लेड से अपना गला काट लिया। ब्लेड के जख्म से गले से खून निकलने लगा।
गोरखपुर-महराजगंज रोड पर परतावल ब्लाक गेट के सामने इस घटना से सनसनी मच गई। गला काटने के बाद युवक चिल्ला रहा था। यह देख परतावल चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। फौरन इलाज के लिए परतावल सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पति व पत्नी के बीच काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। एक दिन पहले वह फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना के बाद उसे इलाज के लिए परतावल सीएचसी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
19 Nov 2024 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
