गोरखपुर

नगर पंचायतों को स्वक्ष सुंदर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर किए जाएं कार्य : ADM प्रशासन

गोरखपुर के ADM प्रशासन पुरूषोतम दास गुप्ता ने शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए नगर पंचायतों को विकसित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक भी आहूत की गई।

2 min read
Apr 04, 2025

एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता जिलाधिकारी सभागार में गोरखपुर जनपद के नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर पंचायत को स्वच्छ सुंदर साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर पंचायत में नालियों को जालियां से ढकने का निर्देश दिया जिससे आम जनमानस, छुट्टा पशुओ को नालियों में गिरने से बचाया जा सके। एडीएम प्रशासन ने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि नगर पंचायतो को ओडीएफ की तैयारी किया जाए, शौचालय में सोलर लाइट की व्यवस्था किया जाए, सीएमडी कलेक्शन का क्रियान्वयन किया जाए, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रति दिन किया जाए।

गंदगी व बीमारी के खिलाफ अभियान चलाए

एडीएम प्रशासन ने कहा कि नगर पंचायत में डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन किया जा रहा है नगर पंचायत के कर्मचारी ठेला वाहन के साथ घर-घर जाकर कूड़ा उठाएं ताकि वातावरण को स्वच्छ रखा जा सके वाहनों में मैले व सूखे कूड़े को डोर टू डोर कलेक्ट किया जाए सभी वाहन के कर्मचारी गंदगी व बीमारी के खिलाफ अभियान चलाए।

"पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" का हो क्रियान्वयन

एडीएम प्रशासन ने कहा कि नगर पंचायत में सोलर लाइट लगाई जाए सोलर लाइटें पारंपरिक लाइटिंग की तुलना में कम ऊर्जा का उपयोग करती हैं और कार्बन फुटप्रिंट को कम करती हैं। सोलर लाइटें लगने के बाद बिजली के बिलों में कमी आती है, जिससे नगर पंचायत का खर्च कम हो सकता है।प्रदेश सरकार सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे नगर पंचायत को सोलर लाइटें स्थापित करने में मदद मिल सकती है। प्रदेश में कई योजनाएँ हैं जो सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं, जैसे कि "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना"उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल पर सब्सिडी एक वित्तीय सहायता है जो शुरुआती सोलर सिस्टम निवेश लागत के बोझ को कम करती है।

सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन पर मिल रही है सब्सिडी

सरकार सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी देती है नगर पंचायत के प्रस्ताव में सोलर लाइटों की संख्या, स्थान, और लागत का विवरण शामिल होना चाहिए। प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन किया जा सकता है।सब्सिडी मिलने के बाद सोलर लाइटों की स्थापना कराई जा सकती है।

ODF दिशा में बढ़ाया जाए कदम

एडीएम प्रशासन ने कहा कि ओडीएफ के लिए यह सुनिश्चित करें कि हर घर में शौचालय हो, खासकर जिन घरों में शौचालय नहीं हैं, वहां शौचालय निर्माण कराया जाए।सामुदायिक शौचालय बनाए जाएं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां घरों में शौचालय बनाना संभव नहीं है स्कूलों, पंचायत भवनों और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। लोगों को खुले में शौच करने के नुकसान के बारे में जागरूक करें स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दें और लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।

सीएमडी कलेक्शन" के क्रियान्वयन "कमांड"का उपयोग करें

खुले में शौच से मुक्त होने का सत्यापन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार खुले में शौच न कर रहा हो एडीएम प्रशासन ने कहा कि सीएमडी कलेक्शन" के क्रियान्वयन "कमांड"का उपयोग करके डेटा या जानकारी को इकट्ठा कर व्यवस्थित किया जाए जो कि एक कमांड लाइन इंटरफ़ेस प्रोग्राम से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध किया जाए जिससे नगर पंचायत को स्वच्छ सुंदर बनाया जा सके बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता बीआईपी बाबू राजकुमार यादव सहित जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

Published on:
04 Apr 2025 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर