Weather Updates: आज नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 3,4 और 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिशहो सकती है।
Weather Updates: उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है। उत्तराखंड के कई जिलों में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया है। इसके चलते बर्फबारी हो रही है। वहीं, अब पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड में भी मौसम में बदलाव दिख रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी में 3, 4 और 5 फरवरी को बारिश होगी। इस दौरान सुबह-शाम कोहरा देखने को मिलेगा। विजिबिलिटी 100-500 मीटर तक रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे पूरे प्रदेश में 7 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने एक बागपत, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गौतमबुद्धनगर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, कासगंज, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद।
मौसम कीबात करें तो पिछले 24 घंटे में शनिवार को प्रयागराज लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 31.8°C दर्ज किया गया। वहीं सबसे ठंडा शहर बहराइच और शाहजहांपुर रहा। यहां तापमान 8.2°C दर्ज किया गया।