ग्रेटर नोएडा

Public Holiday: 17 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जानें वजह

Public Holiday: 17 जुलाई को देश भर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यूपी, उत्तराखंड हरियाणा में कोई भी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस नहीं खुलेंगे।

less than 1 minute read

Public Holiday: इस बार 17 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा। इस दिन देश भर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन फैक्ट्री और सरकारी ऑफिस नहीं खुलेंगे। सार्वजनिक अवकाश के बदले छुट्टी वाले दिन काम नहीं लेने का भी आदेश दिया गया है। हालांकि, सरकार चांद दिखने की सूचना पर अपने मोहर्रम की छुट्टी का निर्देश जारी सकती है।

इस वजह से मनाया जाता है यह त्योहार

बता दें कि कर्बला के शहीदों का गम मनाने के लिए मोहर्रम मनाया जाता है। इसके लिए शिया समुदाय के सभी मर्द और औरत काले कपड़े पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ो में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं। इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है।

यहां नहीं खुलेंगे स्कूल और ऑफिस

यूपी, उत्तराखंड हरियाणा, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पांडिचेरी, पंजाब, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोई भी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस नहीं खुलेंगे। हालांकि, अभी इसके निर्देश नहीं जारी नहीं हुए हैं।।

वहीं, आरबीआई ने बैंकों में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जुलाई में महीने के दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को मिलाकर 6 दिन तक का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। आरबीआई के मुताबिक, इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंग।

Updated on:
04 Jul 2024 09:02 am
Published on:
02 Jul 2024 08:26 am
Also Read
View All

अगली खबर