
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, मृतक हरिकेश
ग्रेटर नोएडा में दो दोस्तों को सड़क पर गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर दबंगों ने बुरी तरह पीट दिया, गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। आरोप है कि इस हमले में साथ से आठ युवक थे और सभी सड़क पर ही गाड़ी में शराब पार्टी कर रहे थे, विवाद के बाद सभी मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक दादरी के कैमराला गांव में रहने वाला हरकेश अपने दोस्त मोहित के साथ ग्रेटर नोएडा से गांव लौट रहा था। हरकेश रिकवरी एजेंट का काम करता है। गांव से कुछ दूरी पहले ही रोड पर 7-8 लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रखी थी। हरकेश ने उनसे गाड़ी हटाने को कहा। लेकिन वो लोग नहीं माने और आरोपियों ने हरकेश और उसके दोस्त मोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में हरकेश और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।
हत्या करने वाले आरोपी पहले से ही मेरे बेटे से रंजिश रखते थे। 3 साल पहले आरोपियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हरकेश और मोहित को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हरकेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं केमराला गाँव के लिट्टू,सोनू ,कालू,विक्रांत व चकरसेनपुर गाँव के अनुज व कुछ अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी गई है।
ACP सुधीर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विवाद गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था, जिसके बाद मारपीट हुई और हरकेश की हत्या कर दी गई। दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
05 Jan 2026 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
