गुना

चौथा गुलाब जामुन नहीं दिया तो आया गुस्सा, व्यक्ति पर बरसा दिए लात घूसे!

mp news: मध्य प्रदेश के गुना में एक शादी समारोह के दौरान गुलाब जामुन को लेकर हंगामा हो गया। यहां गुलाब जामुन देने से इनकार करने पर 2 युवक की भावनाएं आहत हो गईं और उसने सामने वाले की पिटाई कर दी।

less than 1 minute read
May 01, 2025

wedding ceremony: गुना के राघौगढ़ में स्थित शादी में आए युवक ने तीन गुलाब जामुन खाने के बाद चौथा मांगा तो उसे नहीं दिया। इससे नाराज होकर उसने परोसने वाले युवक को जमकर धुन दिया। मामला राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुआखेड़ी मंगलवार रात का है। यहां रवि कुशवाह गांव में हो रही राजेश कुशवाह की शादी में भोजन परोसने का काम कर रहा था।

ये है पूरा मामला

रवि ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि शादी में ग्राम कान्हाखेड़ी थाना कुंभराज से पवन कुशवाह और गोलू कुशवाह शादी में शामिल हुए थे। इसी दौरान गोलू ने रवि से गुलाब जामुन मांगे। रवि ने बताया कि वह पहले ही तीन गुलाब जामुन दे चुका है, इन्हें खत्म कर लें। इसी बात पर दोनों भाई तैश में आ गए और रवि को गालियां देने लगे।

जब रवि ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। झगड़ा यहीं नहीं थमा। गोलू ने अपने हाथ में पहना कड़ा निकालकर रवि के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे यह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद रवि का चाचा नवल सिंह कुशवाह बीच-बचाव करने आया, तो उसे भी पीट दिया गया। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Published on:
01 May 2025 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर