
electricity bill: मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विकासखंड प्रभात पट्टन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के आदिवासी बहुल गांवों पर बिजली विभाग द्वारा अचानक लाखों रुपए की बकाया राशि थोप दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। पंचउमरी, कुण्ड, घोरपेंड, पंचमऊ और गांवों के कुल 182 घरेलू कनेक्शनों पर 21 लाख 44 हजार 271 रुपए का बिल थमा दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन वर्षों से न तो बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने आया और न ही किसी प्रकार का बिल मांगा गया, ऐसे में अचानक इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे करें। इस समस्या को लेकर पंचउमरी, घोरपेंड, पंचमऊ एक्स अमराई कुण्ड ग्राम के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और तत्काल बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की।
36 घरेलू कनेक्शन पर 6 लाख 21 हजार 478 रुपए का बिल पाने वाले गांव के रामराव इवने ने बताया कि केवल उनके गांव पंचउमरी में 36 घरेलू कनेक्शन हैं, जिन पर कुल 6 लाख 21 हजार 478 रुपए का बिल थमा दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन साल से किसी ने बिल मांगा नहीं, हम लोगों ने सोचा कि शासन की किसी योजना के तहत बिजली माफ हो गई होगी। अब अचानक इतना बड़ा दिल देख कर हम घबरा गए हैं।
इन गांवो में थोपे गए लाखों के बिल बिजली कंपनी के बिसनूर कार्यालय द्वारा जिन पांच गांवों पर कुल बकाया बताया है, इनमें पंचउमरी 36 कनेक्शन पर 6,21,478 रुपए, घोरपेंड 28 कनेक्शन पर 1,94,267, पंचमऊ 73 कनेक्शन पर 6,96,733 रुपए, अमराई 25 कनेक्शन पर 3,93,835 रुपए, कुण्ड 20 कनेक्शन पर 2,37,958 रुपए। इस प्रकार कुल 182 घरेलू कनेक्शनों पर बिजली कंपनी ने 21,44,271 रुपए की बकाया राशि दर्शाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि मामले की जांच कर बकाया राशि की वास्तविकता को स्पष्ट किया जाए और बिजली सप्लाई तुरंत बहाल की जाए ताकि छोटे बच्चों व बुजुर्गों को इस गर्मी और अंधेरे में राहत मिल सके।
Updated on:
01 May 2025 02:19 pm
Published on:
01 May 2025 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
