गुना

Jyotiraditya Scindia Warning: आखिर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा ‘कोई भी हो मेरे क्षेत्र में ये नहीं चलेगा…’

Jyotiraditya Scindia Warning: बीजेपी विधायक के धमकीबाज देवर होगी कार्रवाई, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी ये चेतावनी...

2 min read
Jun 25, 2024

Jyotiraditya Scindia Warning: गुना सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ साफ लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र में जो भी व्यवस्था बिगाड़ेगा या जनता को हक हड़पने की कोशिश करेगा उसे किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। सिंधिया यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि गलत करने वाला चाहे किसी अध्यक्ष का हो, विधायक का हो या फिर मेरा ही सहयोगी या कनेक्शन वाला हो, किसी का भी हो वो बचेगा नहीं उसे बक्शा नहीं जाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही भाजपा विधायक के देवर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। चलिए आपको आखिर पूरा मामला बताते हैं..

भाजपा विधायक के देवर पर लगे हैं गंभीर आरोप

बता दें कि गुना जिले के चाचौड़ा से भाजपा विधायक प्रियंका मीणा के देवर अनिरुद्ध मीणा पर सोमवार को कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अशोक उपाध्याय ने बंधक बनाकर 50 लाख रूपए मांगने के आरोप लगाए हैं। डिप्टी डायरेक्टर अशोक उपाध्याय का आरोप है कि अनिरुद्ध मीणा ने पहले तो फोन कर उन्हें बुलाया और फिर किसानों के खाद के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद अनिरूद्ध उन्हें एक कमरे में बंद ले गया और बंद कर धमकाते हुए कहा कि चुनाव में करोड़ों रूपए खर्च हुए हैं 50 लाख रूपए बेचो। इसकी शिकायत डिप्टी डायरेक्टर ने एसपी से लिखित में की है। हालांकि विधायक प्रियंका मीणा और उनके देवर अनिरुद्ध मीणा ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
यह भी पढ़ें- BJP विधायक के देवर ने अफसर को बंधक बनाया, बोले- 50 लाख रुपए भेजो

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी चेतावनी

अब जब ये मामला सुर्खियों में आ गया है तो इस पर स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान भी सामने आया है। सिंधिया ने चेतावनी देते हुए साफ साफ कहा है की गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में चाहे आपका हो, चाहे अध्यक्ष जी का हो, या विधायक जी का हो, चाहे मेरा कोई रिश्तेदार हो या फिर कोई सहयोगी हो या पार्टनर हो या कोई न जानते हुए भी मेरी कनेक्शन हो। जिसका भी व्यक्ति हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सही सही है और गलत गलत है। खाद की कालाबाजारी को लेकर रिपोर्ट मुझ तक आ रही है। सब पर अंकुश लगाया जाएगा, अगर आप अन्नदाता का खाद लेंगे और उस पर व्यापार करोगे तो आप भी माफिया ही हो। ऐसे में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकली भगवान नारायण की मूर्ति, 3 और अद्भुत अवशेष भी मिले, हनुमान चालीसा का पाठ शुरु

Updated on:
25 Jun 2024 03:58 pm
Published on:
25 Jun 2024 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर