गुना

इस जन्म में पूरा किया साथ जीने मरने का वादा, एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी

mp news: बीमार पत्नी के न बचने की खबर पति ने सुनी तो आया हार्ट अटैक, एक ही दिन पति-पत्नी की हुई मौत..।

2 min read
Jan 03, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के गुना से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां साथ जीने मरने की कसम खाकर जिंदगी के कई साल एक साथ बिताने वाले पति-पत्नी ने एक ही साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दोनों के बीच इतना अटूट प्रेम था कि जब पति को पत्नी के न बचने की खबर मिली तो उसे हार्ट अटैक आ गया और जब पति की मौत हुई उसी के कुछ देर बाद पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक चिता पर किया गया।

इस जन्म पूरा किया साथ जीने मरने का वादा

पूरी घटना गुना जिले के धनोरिया गांव की है। जहां रहने वाले 70 साल क कल्याण सिंह धाकड़ और उनकी पत्नी भागवती बाई ने एक साथ दुनिया को अलविदा कहा। बताया गया है कि पत्नी भागवती बाई की तबीयत कुछ दिन से खराब थी और उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टर भी जवाब दे चुके थे ऐसे में परिवार के सदस्य घर में बैठकर बात कर रहे थे कि अब ज्यादा वक्त नहीं है तभी पति कल्याण सिंह ने ये बात सुन ली और बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान कल्याण सिंह की मौत हो गई ठीक इसी वक्त घर से फोन आया कि भागवती बाई नहीं रहीं।

एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

पति-पत्नी ने एक ही समय प्राण त्यागे जिसके बाद एक साथ उनकी अर्थी घर के आंगन से उठीं और उनका अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर किया गया। पति-पत्नी के एक साथ निधन की खबर होने से गांव में चर्चाएं शुरु हो गई हैं जब घर से दोनों की अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंख नम हो गई। गांव के लोगों के बीच यह बात भी हो रही है कि दोनों में इतना प्रेम था कि एक साथ ही दुनिया से विदा हुए।

Published on:
03 Jan 2025 06:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर