Holashtak: कुछ तिथियां अत्यंत शुभ मानी जाती हैं। इन दिनों विवाह के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती।
Holashtak: सात मार्च से होलाष्टक शुरू होगा। इस दौरान विवाह और अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 13 मार्च को होलाष्टक समाप्त होगा। इसी दिन होलिका दहन भी होगा। आमतौर पर होली के बाद विवाह और शुभकार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस साल 14 मार्च से मलमास शुरू हो रहा है। मलमास में शुभ कार्यों पर रोक रहती है। इससे विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य 13 अप्रेल को मलमास समाप्त होने के बाद ही शुरू होंगे।
कुछ तिथियां अत्यंत शुभ मानी जाती हैं। इन दिनों विवाह के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। इस साल 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया, 5 मई को जानकी नवमी, 12 मई को पीपल पूर्णिमा, 5 जून को गंगा दशमी, 4 जुलाई को भड़ल्या नवमी, 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी और 2 नवंबर को अबूझ मुहूर्त रहेगा। इन तिथियों पर विवाह हो सकेंगे।
ज्योतिषाचार्य पंडित युवराज राजौरिया के अनुसार, इस साल फरवरी से दिसंबर तक 42 विवाह मुहूर्त हैं। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू होता है और पूर्णिमा यानी होलिका दहन तक रहता है। इस दौरान विवाह, मुंडन, नामकरण, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते। इस अवधि में सभी ग्रह उग्र स्थिति में रहते हैं।
इस साल 6 जुलाई से देव शयन दोष लग जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर तक विवाह नहीं होंगे। देव उठनी एकादशी के बाद 22 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त फिर शुरू होंगे। नवंबर में 22, 23, 25 और 30 तारीख को विवाह होंगे। दिसंबर में 4 और 11 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।