Teacher Drink Alcohol in Class : क्लास में बैठकर जाम छलकाते हुए पकड़ाया शिक्षक। निरीक्षण के दौरान खुद जनशिक्षक ने शराब पीते पकड़ा। अधिकारी से बोला शिक्षक- 'उखाड़ ले जो उखाड़ना है'।
Teacher Drink Alcohol in Class : एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की मोहन सरकार सूबे की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने पर करोड़ों रुपए खर्च कर राज्य के भविष्य को बेहतर शिक्षा देने के दावे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन प्रदेश के किसी न किसी सरकारी स्कूल से शिक्षकों द्वारा ही सरकार की इन व्यवस्थाओं और दावों का पलीता लगाते नजर आ जाते हैं। ऐसा ही एक बेहद शर्मनाक मामला राज्य के गुना जिले के बमोरी विकासखंड अंतर्गत आदिवासी चक मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है। यहां स्कूल की क्लास में बैठा शिक्षक शराब पीते पकड़ाया है। यही नहीं पकड़े जाने पर शर्मिंदा होने के बावजूद उसने अधिकारी से कह दिया कि, '..उखाड़ ले जो उखाड़ना है'।
बताया जा रहा है कि बीते 26 अप्रैल को जनशिक्षक संजू रघुवंशी ने जन शिक्षा केंद्र मुरादपुर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय आदिवासी चक मुरादपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने खुद विद्यालय में पदस्थ शिक्षक मीलम सिंह सहरिया को विद्यालय की कक्षा में बैठकर शराब पीते हुए पकड़ा। टेबल पर शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी भी रखी हुई थी।
जब जनशिक्षक ने स्टाफ पंजी की मांग की तो शिक्षक ने पंजी जमीन पर फेंकते हुए बदतमीजी भरा रवैय्या दिखाते हुए कहा- 'उठा ले इसे'। आरोप है कि, नशे में धुत शिक्षक ने जनशिक्षक से अभद्रता और गाली-गलौज तक की है। वहीं, अदिकारी द्वारा विद्यालय के अन्य शिक्षकों से सवाल करने पर उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है कि, मीलम सिंह अकसर शराब पीकर विद्यालय आता है। एक शिक्षक का कहना है कि निरीक्षण से एक दिन पहले भी विद्यालय परिसर से शराब की खाली बोतलें हटाई गई थीं।
इस घटनाक्रम का वीडियो भी जनशिक्षक संजू रघुवंशी ने रिकॉर्ड किया है, जो अब अधिकारियों को सौंपा गया है। शिक्षा के मंदिर में ऐसी हरकत न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था को धूमिल कर रही है, बल्कि नौनिहालों के भविष्य पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले में अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।