ग्वालियर

ये है डेडलाइन….10 साल पुराने आधार कार्ड फिर से होंगे अपडेट , जानें कैसे

Aadhaar card update: यदि आपका आधार कार्ड बने हुए 10 साल हो गए हैं तो आपको सेंटर जाकर अपने दस्तावेज के साथ जमा करना होगा....

2 min read
aadhaar card

Aadhaar card update: जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं और उन्होंने एक बार भी इसे अपडेट नहीं कराया है तो फ्री ऑनलाइन अपडेशन करा सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पूर्व में भी ये डेडलाइन तीन माह के लिए बढ़ाई थी। तय मापदंड के अनुसार ऐसे सभी लोगों को अपने आधार में पता और पहचान अपडेट करना अनिवार्य किया गया है।

बड़ी संख्या में लोग करा रहे अपडेट

अभी भी बड़ी संख्या में आधार कार्ड धारकों के अपडेशन का कार्य बाकी रह गया है। शहर में सबसे अधिक आधार कार्ड अपडेशन और करेक्शन के साथ नए कार्ड बनाने का काम महाराज बाड़ा स्थित मुख्य डाकघर में किया जा रहा है। यहां हर रोज 100 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं, कभी-कभी इनकी संख्या इतनी बढ़ जाती है कि डाकघर के बाहर तक कतार लगी देखी जा सकती है।


10 साल पुराना कार्ड है तो अपडेट कराना होगा

यदि आपका आधार कार्ड बने हुए 10 साल हो गए हैं तो आपको सेंटर जाकर अपने दस्तावेज के साथ जमा करना होगा। ऑनलाइन पर शुल्क नहीं है लेकिन आधार सेंटर पर करवाने पर 50 रुपए फीस देना पड़ेगी।

आधार कार्ड को इनसे लिंक कराना भी जरूरी

आधार कार्ड को कई सेवाओं के लिए अनिवार्य किया गया है। आधार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कई सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड, यूएएन आदि के साथ भी लिंक करना जरूरी है। बता दें कि पहले आधार कार्पड अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 सितंबर थी, अब इसे बढ़ाकर 14 दिसंबर तक कर दिया गया है।

दो मशीनें लगी हैं, लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं

पोस्ट मास्टर रामकुमार गौड़ ने बताया कि यहां दो मशीनें लगी हुई हैं। आधार अपडेशन और करेक्शन के लिए बड़ी संया में लोग आ रहे हैं।

Updated on:
13 Sept 2024 05:12 pm
Published on:
13 Sept 2024 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर