ग्वालियर

शिवुपरी लिंक रोड पर रात एक बजे हादसा… कार का टायर फटा, कांवड़ियों को रौंदा, चार की मौत, दो घायल

भदावना (उटीला) से कांवड़ भरकर आ रही कांवड़ियों की टोली के साथ शिवपुरी लिंक रोड पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही कार का टायर फटने से कार कांवड़ियों ...

2 min read
Jul 23, 2025
gwalior kanwadiye accident

ग्वालियर. भदावना (उटीला) से कांवड़ भरकर आ रही कांवड़ियों की टोली के साथ शिवपुरी लिंक रोड पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही कार का टायर फटने से कार कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में जाकर पलट गई। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। घटना रात मंगलवार-बुधवार रात करीब एक बजे की है। आक्रोश में कांवड़ियों और उनके समर्थकों ने सडक़ पर हंगामा कर दिया। घटना जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल कांवडिय़ों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिमरिटया टांका घाटीगांव निवासी प्रहलाद बंजारा ने बताया, गांव से 13 लोग कांवड़ भरने के लिए भदावना आए थे। शाम को टोली कांवड़ लेकर गाते बजाते शीतला माता मंदिर के रास्ते से लौट रही थी। शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार कार एपी-09 डब्ल्यूडी 0226 आई और उसका टायर फट गया। बेकाबू कार कांवडियों की टोली को कुचलती हुई खाई में जाकर पलट गई। उसमें सवार लोग निकलकर भाग गए। हादसे में बाबा गुसांई (55) और प्रहलाद (33) गंभीर जख्मी हो गए। जबकि वकील, रमेश दिनेश और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई।

पलक झपकते हादसा

प्रहलाद बंजारा ने बताया, सब लोग कतार में चल रहे थे। गांव भी बस कुछ ही दूरी पर रह गया था उम्मीद थी कि सुबह तक वहां पहुंच जाएंगे और भोलेनाथ पर कांवड़ चढ़ाएंगे। अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी कुछ समझ में नहीं आया क्या हुआ। पलक झपकते कार कांवडिय़ों की टोली को कुचलते हुए गुलांटे खाते हुए दिखाई दी। हंसती गाती टोली में चीख पुकार मच गई। साथी सडक़ पर खून से लथपथ पड़े थे।

अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए चिल्लाते रह कांवड़िए

ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही सामने आई है। कांवडिय़ों को जब घायलों को यहां लाया गया तो इलाज के लिए उनको स्ट्रेचर भी नहीं मिले तो हंगामा हो गया। कांवडि़ए स्ट्रेचर के लिए चिल्लाते रहे।

गांव में कोहराम

सिमरिया टांका गांव में जैसे ही हादसे की सूचना पहुंची तो गांव में रात को कोहराम मच गया है। परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने म़ृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए हैं।

कार सवारों की तलाश में दो टीमें लगाई

कांवडिय़ों को कुचलकर भागे कार सवारों की तलाश में दो टीमें लगाईं गईं हैं। कार के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।

हिना खान, सीएसपी

Also Read
View All

अगली खबर