IND vs BAN T20 Match: ग्वालियर में होने वाले भारत और बंगलादेश टी-20 श्रृंखला के पहले मैच के टिकट खत्म, टिकट के लिए शुरू हुई जोर-आजमाइश...।
IND vs BAN T20 Match: भारत और बांग्लादेश के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टी-20 श्रृंखला खेली जानी है। इसका पहला मैच 6 अक्टूबर को होगा। 14 साल बाद ग्वालियर में हो रहे इस मैच का क्रेज इतना है कि आधे घंटे में ही पूरे टिकट बिक गए हैं, अब सिर्फ वीआईपी कोटे के 6 हजार टिकट बचे हैं। क्रिकेट प्रेमी अब वीआईपी टिकट की जुगाड़ में लग गए हैं।
ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को यह मैच खेला जाएगा। इसके लिए अलग-अलग गैलरी और पवेलियन की टिकट बुकिंग हुई। इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाली थी, लेकिन शुरू के आधे घंटे में ही पूरे टिकट बुक हो गए। स्टेडियम की गैलरी का टिकट 1115 रुपए से 1859 रुपए तक था, जबकि पवेलियन का रेगुलर टिकट 2478 व प्रीमियम टिकट 5452 रुपए में बिका। टिकट लेने वालों की पहली पसंद स्टेडियम की ईस्ट और वेस्ट गैलरी रही, जिसके साढ़े 15 हज़ार टिकट बिक गए। सिर्फ इन दोनों गैलरी से ही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 1 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपए की कमाई की।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। कल टिकट बुकिंग में 22400 टिकट बिक गए, वहीं 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। हालांकि 6 हजार टिकट मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA), ग्वालियर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) व अन्य वीआईपी के लिए बचाकर रखे गए हैं। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने आइएएस, आईपीएस सहित मंत्री-विधायकों के चक्कर काटना शुरू कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मैच और स्टेडियम के प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें टिकटों की कालाबाज़ारी पर नजर रखने को भी कहा था। इसे लेकर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है।
ग्वालियर में मैच का इतना क्रेज इसलिए भी है कि 14 साल के बाद कोई क्रिकेट मैच यहां होने जा रहा है। इससे पहले 2010 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन-डे मैच हुआ था। जिसमें सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे।