MP News : साइबर ठगी रोकने के लिए पुलिस एक कदम चलती है तो जालसाज उसे चकमा देने के लिए दो नए तरीके तलाश रहे हैं। साइबर ठगों ने अब फोटो को ठगी का नया हथियार बनाया है।
MP News : साइबर ठगी(Cyber Crime) रोकने के लिए पुलिस एक कदम चलती है तो जालसाज उसे चकमा देने के लिए दो नए तरीके तलाश रहे हैं। साइबर ठगों ने अब फोटो को ठगी का नया हथियार बनाया है। इसके सहारे हैकर्स लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट कहते हैं नए तरीके से साइबर ठगी के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन आने दिनों में इस खतरे के बढऩे से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि भोपाल, जबलपुर और दूसरे शहरों में इस तरह लोगों के बैंक खातों में जमा पैसा चोरी होने की शिकायतें हुई हैं।
शिवपुरी निवासी राहुल गौड़ को साइबर ठगों ने वाट्सएप पर फोटो भेजा था। अनजान नंबर से फोटो मैसेज देखकर राहुल डाउनलोड करने के लिए उसे क्लिक कर दिया। फोटो अपलोड़ हुआ तो उसके साथ कस्टमर स्पोर्ट एप उनके फोन में डाउनलोड हो गया। उसके बाद राहुल का फोन हैक हो गया। तमाम कोशिश के बाद राहुल फोन पर कंमाड नहीं दे पाए। इसके सहारे जालसाजों ने उनके खाते में जमा 5400 रुपए चोरी कर लिए।
ये भी पढें - Water Tax : अब पानी हुआ महंगा, 15% बढ़ा वाटर टैक्स
भितरवार निवासी गौरीशंकर के साथ भी इसी तर्ज पर फोटो भेजकर ठगी का प्रयास हुआ था। गौरीशंकर ने भी अनजान फोटो को अपलोड कर लिया, लेकिन एप खुलते ही गौरीशंकर ने फोन स्विच ऑफ कर दिया तो उनका फोन बंद हो गया और जालसाज उसे हैक नहीं कर पाया।
साइबर ठग(Cyber Crime) लोगों का पैसा चुराने के लिए रोज नए तरीके अपनाने रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना जरूरी है। इसमें लापरवाही घातक हो सकती है। अनजान नंबर से आए मैसेज, फोटो या फोन कॉल पर बिल्कुल भरोसा नहीं करें। इसकी शिकायत साइबर सेल से करें।-संजीव नयन शर्मा स्टेट साइबर सेल डीएसपी ग्वालियर