ग्वालियर

‘मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं…’ बोला भाई, बहन की चतुराई ने बचा लिया

MP News: प्रदेश पुलिस के मुखिया के नाम संदेश से ग्वालियर पुलिस हरकत में आ गई। लापता युवक के मोबाइल की लोकेशन तलाशी तो वह डीडी मॉल के पास मिल गया।

less than 1 minute read
commit suicide

MP News: एमपी के ग्वालियर शहर में घर में कहासुनी से गुस्सा होकर सुसाइड करने की धमकी देकर निकले एसएएफ हवलदार के बेटे को बहन की सतर्कता ने बचा लिया। हवलदार की बेटी पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना से एक्स पर मदद मांगी कि मेरा भाई आत्महत्या कर रहा है। डायल 100 का फोन नहीं लग रहा है। कृपया उसकी लोकेशन पता कर दीजिए।

सुसाइड करने की धमकी देकर घर से निकला

प्रदेश पुलिस के मुखिया के नाम संदेश से ग्वालियर पुलिस हरकत में आ गई। लापता युवक के मोबाइल की लोकेशन तलाशी तो वह डीडी मॉल के पास मिल गया। माधौगंज थाना टीआई प्रशांत शर्मा ने बताया, मेवाती मोहल्ला निवासी 13 बटालियन के हवलदार और उनके बेटे अरविंद (28) के बीच सोमवार को विवाह की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसमें अरविंद गुस्सा हो गया और सुसाइड करने की धमकी देकर घर से निकल गया। उसकी हरकत से परिजन घबरा गए। जहां उम्मीद थी वहां उसे तलाश किया।

इस बीच अरविंद की बहन जो सेंधवा बैरियर पर पदस्थ है, उसे भाई के बारे में पता चला। उसने फौरन डायल 100 पर कॉल कर मदद लेनी चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। तब शाम करीब 6 बजकर 7 मिनट पर एक्स पर डीजीपी से सहायता की गुहार लगाई।

काउंसलिंग कर घर भेजा

युवक की बहन ने पुलिस महानिदेशक के एक्स अकाउंट पर भाई के सुसाइड की आशंका जताते हुए मदद मांगी थी। संदेश सामने आया तो साइबर सेल ने युवक के मोबाइल की लोकेशन तलाशी। उसे ढूंढ़कर परिजन के साथ उसकी काउंसलिंग कराई गई है और परिवार के साथ घर भेजा गया।- धर्मवीर सिंह यादव, एसएसपी ग्वालियर

Published on:
16 Apr 2025 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर