ग्वालियर

एमपी के इस जिलें में सरपट दौड़ेगी 40 ई-बसें, बनेगा नया चार्जिंग स्टेशन

E-Bus Service Project Project: निगम व विद्युत अफसरों ने बताया कि आईएसबीटी पर 40 बसों के लिए बनने वाले चार्जिंग स्टेशन के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने करीब 600 मीटर का एस्टीमेट तैयार किया है।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका

E-Bus Service Project Project: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिलें में केंद्र सरकार के पीएम ई-बस सेवा परियोजना प्रोजेक्ट के तहत 100 बसों के संचालन में से 40 बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन आईएसबीटी में बनाया जाएगा। बीते दिन सिविल और इलेक्ट्रिकल का एस्टीमेट तैयार कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की केंद्रीय संचालन मंजूरी समिति के पास भेज दिया है। निगम के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर केंद्र शासन राज्य को फंड उपलब्ध कराएगा।

निगम व विद्युत अफसरों ने बताया कि आईएसबीटी पर 40 बसों के लिए बनने वाले चार्जिंग स्टेशन के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने करीब 600 मीटर का एस्टीमेट तैयार किया है। इसमें 23 लाख 42 हजार में 33 किमी का 1700 एवीएम का काम किया जाएगा और बसों को चार्ज करने के लिए 63 लाख 9 हजार रुपए का चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा।


दो एकड़ में बन रहा चार्जिंग स्टेशन

स्मार्ट सिटी मल्लगढ़ा व ट्रिपल आईटीएम के पास 25 एकड़ पर 60 करोड़ की लागत से आईएसबीटी बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में चार्जिंग स्टेशन शामिल नहीं थे। इनके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अनुसार दो एकड़ में पीएमई बस सेवा के लिए अधिकृत की गई है। यहां 40 ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

आईएसबीटी में 40 बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का एस्टीमेट तैयार कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। वहां से अनुमति मिलते ही चार्जिंग स्टेशन को चालू कराया जाएगा।- अमन वैष्णव आयुक्त नगर निगम

Updated on:
09 Jan 2025 05:48 pm
Published on:
09 Jan 2025 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर