ग्वालियर

सिंधिया पैलेस में आमने-सामने हुए ऊर्जा मंत्री और इमरती देवी, एक-दूजे पर जमकर किए तंज

सिंधिया महल में माधवी राजे सिंधिया को श्रृद्धांजलि देने पहुंची इमरती देवी और ऊर्जा मंत्री आमने-सामने हो गए। एक-दूसरे पर तंज किए, फिर सफाई देती नजर आईं इमरती देवी...

less than 1 minute read
सिंधिया महल में एक-दूसरे पर तंज करते दिखे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व मंत्री इमरती देवी.

सिंधिया महल (Scindia Palace) में माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) को श्रद्धांजलि (tribute) देने आईं पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मजाकिया अंदाज में पेश आए। मजाकिया लहजे में लहजे में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इमरती देवी से कहा, 'आपने हमसे नमस्ते नहीं किया। इमरती देवी ने कहा, हम नमस्ते क्यों नहीं करेंगे, यदि नमस्ते नहीं करेंगे तो आप हमारे इलाके की बिजली काट देंगे।

यही नहीं इमरती देवी से ऊर्जा मंत्री ने तंज कसते हुए आगे कहा कि 'बिजली तो देना पड़ेगी नहीं तो आप धरने पर बैठ जाओगी।' इस पर इमरती देवी ने कहा, मैं तो धरने पर बैठ जाऊं, लेकिन केंद्रीय मंत्री सिंधिया मुझे ऐसा करने नहीं देंगे।

बाद में इमरती देवी ने दी सफाई

हालांकि बाद में सफाई देते हुए इमरती देवी ने कहा, हमारे इलाके में बिजली की कोई समस्या नहीं है, हमारे यहां 24 घंटे बिजली आ रही है। ऊर्जा मंत्री तोमर से हमारा मजाक चलता रहता है।

जानें क्या है मामला

दरअसल पिछले साल इमरती देवी बिजली की समस्या को लेकर डबरा के व्यापारियों के साथ ऊर्जा मंत्री के बंगले पर शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई थी। ऐसे में जब पूर्व मंत्री इमरती देवी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने सिंधिया महल पहुंचे थे। यहां दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों एक-दूसरे पर तंज करते नजर आए। हालांकि बाद में इमरती देवी सफाई देकर मामले को शांत करने की कोशिश करती नजर आईं।

Updated on:
25 May 2024 01:58 pm
Published on:
25 May 2024 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर