MP Weather: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी दिन और रात का तापमान बढ़ने के साथ कोहरा भी कम होगा, जिससे सर्दी का अहसास कुछ कम होगा।
MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। बीते दिन भी कोहरा छंटते ही धूप खिल गई। वहीं दिन में पारा 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ गया, जिससे दिन में सर्दी से राहत रही। आज सुबह से ही मौसम साफ रहा और सर्दी कुछ कम रही। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी दिन और रात का तापमान बढ़ने के साथ कोहरा भी कम होगा, जिससे सर्दी का अहसास कुछ कम होगा। बात तापमान की करें तो अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम 8.5 डिग्री दर्ज किया गया।
दिसंबर और जनवरी में सर्दी तेजी से बढ़ी है। 27 दिसंबर को जहां दिन का तापमान जहां 27 डिग्री था, वहीं अब 19 जनवरी को भी तापमान 6 डिग्री बढ़कर 27 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं रात का तापमान तीन दिन से 8 डिग्री के पास स्थिर बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। 22 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में कोहरा छाया रहेगा। शहडोल और मंडला में तापमान 5 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है, जबकि इंदौर और उज्जैन में यह 12 डिग्री से अधिक रहेगा।