ग्वालियर

Good News: बिजली उपभोक्ता घर बैठे करा सकते हैं भार वृद्धि, जानें कैसे

MP News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे अपने बिजली कनेक्शन में भार (लोड) वृद्धि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

less than 1 minute read
3.22 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, दुर्ग रीजन में फिर लागू हुई मुफ्त बिजली योजना...(photo-patrika)

MP News: एमपी में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे अपने बिजली कनेक्शन में भार (लोड) वृद्धि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब उपभोक्ता अपने बिजली कनेक्शन के पूर्व स्वीकृत भार में अपनी वर्तमान आवश्यकता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा का लाभ उठाकर भार (लोड) वृद्धि(Online Load Increase) करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी… दिसंबर तक एमपी के इस शहर में दौड़ेंगी ई-मिडी बसें

कंपनी की पहल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया, घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को त्वरित रूप से पारदर्शी और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कंपनी द्वारा पहल करते हुए 10 किलोवाट भार तक के घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए त्वरित स्वचालित भार वृद्धि की एक नई सुविधा 15 जुलाई से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई है। सुविधा के शुरू होने से अब तक 682 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन आवेदन कर अपने बिजली कनेक्शन की भार वृद्धि कराई है।

बिना किसी हस्तक्षेप के कर सकेंगे आवेदन

कंपनी ने बताया, ऑनलाइन भार वृद्धि(Online Load Increase) की सुविधा के लिए उपभोक्ताओं को किसी फेज परिवर्तन या मीटर प्रतिस्थापन की आवश्यकता नहीं होगी। इस पहल के तहत पात्र उपभोक्ता द्वारा अपने स्वीकृत भार (निर्दिष्ट सीमा के भीतर) में वृद्धि का अनुरोध करने पर उनके उनुरोध को अब बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप या जोन-स्तरीय अनुमोदन के बिना कंपनी द्वारा त्वरित और निर्बाध रूप से स्वीकृत कर भार (लोड) वृद्धि की जा रही है। इस के लिए लगने वाले शुल्क का भुगतान कंपनी द्वारा आगामी देयक में शामिल किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को अलग से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इन उपभोक्ताओं के लिए सुविधा लागू नहीं

कंपनी के महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) अभिषेक मार्तंड ने बताया, ऐसे उपभोक्ता जिनके कनेक्शन में भार (लोड) वृद्धि के उपरांत फेस परिवर्तन अथवा मीटर बदलने की आवश्यकता होगी, उनके लिए ये सुविधा लागू नहीं है।

ये भी पढ़ें

Aadhaar Card Update: आधार अपडेट कराना अब और आसान, नहीं काटने पड़ेंगे लोकसेवा केंद्र के चक्कर

Published on:
27 Jul 2025 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर