21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar Card Update: आधार अपडेट कराना अब और आसान, नहीं काटने पड़ेंगे लोकसेवा केंद्र के चक्कर

Aadhaar Card Update: अब लोगों को आधार अपडेट कराने से लेकर लोकसेवा गारंटी केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राजधानी भोपाल में प्रशासन ने वार्ड कार्यालय से लेकर अस्पतालों में करीब 50 स्थानों पर ये सुविधा शुरू की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Aadhaar Card Update

Aadhaar Card Update (फोटो सोर्स : क्रिएटिव)

Aadhaar Card Update: अब लोगों को आधार अपडेट कराने से लेकर लोकसेवा गारंटी केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राजधानी भोपाल में प्रशासन ने वार्ड कार्यालय से लेकर अस्पतालों में करीब 50 स्थानों पर ये सुविधा शुरू की है। अगले माह 100 जगहों पर आधार समेत अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े दस्तावेजों को अपडेट कराने की सुविधा मिल जाएगी। अभी आप अपने क्षेत्र के वार्ड कार्यालय में एक बार जरूर पता करें। असरकारी अस्पताल जाकर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। यहां पर प्रशासन की ओर से इस सुविधा को देने के लिए व्यवस्था की जा रही है।

पत्रिका ने उठाया था मामला

पत्रिका ने आधार अपडेट में दिक्कत का मुद्दा उठाया था। सिर्फ तीन लोक सेवा गारंटी केंद्र से जिले की 30 लाख आबादी को कैसे राहत दी जाएगी। इसके बाद वार्डों और अस्पतालों के साथ अन्य सरकारी विभागों में अलग से डेस्क लगाकर लाभ देने की शुरुआत की है। इसे विस्तारित किया जा रहा।

इसलिए जरूरी

सबसे ज्यादा आधार अपडेट(Aadhaar Card Update) पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए जरूरी है। पांच साल से कम उम्र में आधार कार्ड बनने पर बायोमैट्रिक निशान की प्रक्रिया नहीं की जाती है। ऐसे में पांच साल के बाद जब बच्चा स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया करता है तो उसके लिए अपडेट आधार कार्ड मांगा जाता है।

50 जगहों पर शुरू हुई सुविधा

हमने लोक सेवा गारंटी केंद्रों के साथ वार्ड-अस्पतालों में सुविधा शुरू की है। अभी 50 जगह पर सुविधा है, आगामी समय में इसे दोगुना करेंगे।- विकास गुप्ता, नोडल इ-गवर्नेंस भोपाल