ग्वालियर

राहत की खबर: अब पौन चार किलो गेहूं, सवा किलो चावल मिलेगा

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से फ्री में चावल व गेहूं लेने वाले 11 लाख 55 हजार हितग्राहियों के लिए अब राहत भरी खबर है। सरकार ने चावल व गेहूं के वितरण की मात्रा में बदलाव किया है।

less than 1 minute read
Aug 05, 2025
government fair price shops

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से फ्री में चावल व गेहूं लेने वाले 11 लाख 55 हजार हितग्राहियों के लिए अब राहत भरी खबर है। सरकार ने चावल व गेहूं के वितरण की मात्रा में बदलाव किया है। सितंबर से पौन चार किलो गेहूं व सवा किलो चावल हितग्राही को मिलेगा। इसके अलावा अब राशन का आवंटन सीधे केंद्र शासन से आएगा।

दरअसल मार्च में सरकार ने गेहूं व चावल के वितरण व्यवस्था में बदलाव किया था। गेहूं दो किलो व चावल तीन किलो दिया जा रहा था। ग्वालियर में लोग चावल कम खाते थे और गेहूं की ज्यादा जरूरत होती थी। इस कारण चावल को 20 रुपए किलों में दुकानों पर बेच देते थे। उसके बदले में 26 रुपए किलों में गेहूं खरीदते थे। दुकानों पर पीडीएस का चावल नजर आता था। पीडीएस के चावल की काला बाजारी की शिकायतें विभाग के पास पहुंचती थी। जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद भदौरिया का कहना है कि राशन में सितंबर से 75 फीसदी गेहूं व 25 फीसदी चावल दिया जाएगा।

Published on:
05 Aug 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर