ग्वालियर

एमपी में हाईकोर्ट के बड़े वकील ने की आत्महत्या, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

Gwalior High Court's renowned advocate Suresh Agarwal commits suicide उनका शव फ्लैट में लटका मिला।

2 min read
Gwalior High Court's renowned advocate Suresh Agarwal commits suicide

मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट के एक बड़े वकील ने आत्महत्या कर ली। उनका शव फ्लैट में लटका मिला। वकील सुरेश अग्रवाल हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के नामी अधिवक्ता थे जिन्होंने कई चर्चित केस लड़े। हालांकि फिलहाल वे बार एसोसिएशन से निलंबित चल रहे थे। उनपर एक जज से अभद्रता का मामला चल रहा था जिसकी दो दिन बाद सुनवाई थी। वकील सुरेश अग्रवाल की आत्महत्या की खबर से हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि वे डिप्रेशन में थे और इसी वजह से यह खौफनाक कदम उठा लिया।

हाईकोर्ट के नामी वकील सुरेश अग्रवाल का शव रविवार देर रात उनके फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटका मिला। ग्वालियर के बलवंत नगर के मनोहर एन्क्लेव में फ्लैट में शव के पास उनकी जन्म कुंडली भी मिली।

सुरेश अग्रवाल पर करीब चार महीने पहले हाईकोर्ट के जज से अभद्रता का आरोप लगा था। इसके बाद बार एसोसिएशन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। तभी से सुरेश अग्रवाल डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने इलाज भी कराया। उन पर क्रिमिनल केस भी था जिसकी सुनवाई दो दिन बाद है।

वकील के रूप में सुरेश अग्रवाल की प्रदेशभर में धाक थी। उन्होंने कई बड़े मामले लड़े जिससे उनकी ख्याति भी फैली। सम्राट मिहिर भोज जाति विवाद, सेंटपॉल चर्च के फादर की संदिग्ध मौत के मामलों में उन्होंने पैरवी की।

अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। उनका एक भाई भी साथ ही रहता है। एएसपी सिटी अखिलेश रेनवाल ने बताया कि वकील सुरेश अग्रवाल के डिप्रेशन में होने और इलाज कराने की बात सामने आई है। पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है।

सुरेश अग्रवाल परिवार के साथ थाटीपुर में रहते थे लेकिन इस फ्लैट में भी कभी-कभार आ जाते थे। उनकी आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट फ्लैट पर पहुंचे और सबूत इकट्‌ठा किए। सुरेश अग्रवाल के शव के पास उनकी जन्म कुंडली और एक रजिस्टर मिला। उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी बताई जा रही है।

Updated on:
14 Oct 2024 02:51 pm
Published on:
14 Oct 2024 02:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर