Gwalior News: 11 दिन बाद 23 जून को शादी की पहली सालगिरहा मनाने से पहले ही पत्नी की मांग सूनी, छोटे भाई की शादी की तैयारियों की खुशियों के बीच अब घर में पसरा मातम
Gwalior News: बुआ से मिलने दिल्ली से इंदौर जा रहे ग्वालियर के चार्टड एकाउंटेंट (CA) रौनक अग्रवाल की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उनकी टैक्सी को सोयतकलां (आगर) हाइवे पर ट्रक ने कुचल दिया। हादसा 8 जून की दोपहर को हुआ। रौनक को जख्मी हालत में इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह रौनक की हालत बिगड़ गई उन्होंने दम तोड़ दिया।
अरगडे की गली (नयाबाजार) निवासी चाय कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे रौनक अग्रवाल (30) की सडक़ हादसे में मौत हो गई। रौनक दिल्ली की निजी कंपनी में सीए थे। उनकी बुआ सीमा गोयल इंदौर में रहती हैं। उनसे मिलने के लिए रौनक टैक्सी एचआर 55 एएल 3982 से दिल्ली से इंदौर के लिए निकले थे। टैक्सी उमेश निवासी बगराई कासगंज (UP ) चला रहा था। 8 जून की दोपहर 2.15 बजे सोयतकलां (आगर, मालवा) हाइवे क्रॉस करते वक्त उनकी कार में ट्रक पीबी 13 बीडी 7487 ने सामने से टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया ट्रक बजरी से भरा और तेज रफ्तार में था। उसकी टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। रौनक कार की पिछली सीट पर थे। हादसे में उनको गहरी चोटें आईं। चालक उमेश भी जख्मी हुआ।
गौरव अग्रवाल ने बताया चचेरे भाई रौनक का एक्सीडेंट हुआ तो थोड़ी देर में हाइवे के आसपास रहने वाले इकट्ठा हो गए। यहां कुछ लोगों ने मदद की बजाय इंसानियत को शर्मसार किया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे रौनक का मोबाइल फोन और लैपटॉप लूट कर भाग गए। पुलिस ने पहुंच कर रौनक और उमेश को सोयतकलां के सिविल अस्पताल में भर्ती कर घटना की सूचना परिजन को दी। तब परिजन सोयतकलां पहुंचे रौनक को एमवॉय अस्पताल (इंदौर) ले गए। वहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो निजी अस्पताल में शिफ्ट किया।
गौरव ने बताया पिछले साल 23 जून को रौनक की शादी हुई थी। 11 दिन बाद उनकी शादी की पहली साल गिरह थी। छोटे भाई मोहक की भी दो महीने बाद शादी होना है। परिजन ने इंदौर से शादी की शॉपिंग की प्लानिंग की थी। इसलिए मोहक भी मां के साथ इंदौर रवाना हुए थे। रौनक दिल्ली से इंदौर आ रहे थे। 8 जून को मोहक, मां के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन में थे। दर्दनाक हादसे ने पलभर में परिवार की खुशियां छीन लीं। बुधवार को रौनक की मौत से मातम पसर गया।