Gwalior Shivay Kidnapping Case: ग्वालियर के शिवाय किडनैपिंग केस का शिकार और सुरक्षित घर लौटे 6 साल के मासूम शिवाय और उसके परिवार से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम और पुलिस प्रशासन का जताया आभार, जानें क्या बोले
Gwalior Shivay Kidnapping Case: कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सनसनीखेज तरीके से किडनैप हुए और फिर सुरक्षित घर लौटे शिवाय से मिलने केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) उसके घर पहुंच गए। यहां सिंधिया शिवाय (Shivay) के परिजनों से मिले और बच्चे की सुरक्षित वापसी पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इसकी एक तस्वीर सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने शिवाय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सीएम मोहन यादव और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे शिवाय अपहरण केस (Shivay Kidnapping Case) को लेकर सीएम मोहन यादव और पुलिस प्रशासन के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- शिवाय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में था।
आगे सिंधिया ने कहा कि- मामले की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका हृदय से आभार।
शिवाय और उसके परिवार से मिलने ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया तस्वीर में बच्चे पर लाढ़ दिखाते नजर आ रहे हैं।
यहां पढ़ें शिवाय अपहरण कांड से संबंधित खबरें:
बता दें कि शिवाय की मां आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची झोंककर किडनैपर्स उनके मासूम बेटे शिवाय को उठाकर ले गए थे। इस मामले में सामने आया था कि किडनैपर्स ने शिवाय के अपहरण की कैसे साजिश रची थी। रैकी कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दो अब भी फरार हैं। इसके साथ ही चार आरोपियों के अलावा मास्टर माइंड पांचवें शख्स का भी नाम सामने आया।