ग्वालियर

एमपी में यहां गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर अब मिलेगी 50% की छूट, आदेश जारी

Gwalior Trade Fair 2025 : ग्वालियर व्यापार मेला शुरू होने के 20 दिन बाद मकर संक्रांति जारी हुआ गाड़ियों पर मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट का आदेश..।

2 min read

Gwalior Trade Fair 2025 : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लगे व्यापार मेले से अब गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मंगलवार को मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि 20 दिन पहले ग्वालियर का व्यापार मेला शुरू हो गया था लेकिन हर साल की तरह इस साल रोड टैक्स में छूट नहीं दी गई थी। जिसके कारण लगातार टैक्स में छूट की मांग की जा रही थी। पत्रिका ने प्रमुखता से ये मुद्दा उठाया और अब इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पत्रिका की खबर का असर, मकर संक्रांति पर मिली छूट


ग्वालियर व्यापार मेले में गाड़ियों पर मिलने वाली छूट का आदेश जारी नहीं होने से कारोबारियों व छूट का इंतजार कर रहे ग्राहकों दोनों को ही बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा था। पत्रिका ने प्रमुखता से ये मुद्दा उठाया और अब इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिकने वाले वाहनों पर मिलने वाली रोड टैक्स पर 50% छूट का आदेश मंगलवार को मप्र. परिवहन विभाग ने जारी कर दिया है। रोड टैक्स पर 50% छूट का आदेश जारी होने के बाद अब मेले में गाड़ियों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। यहां ये भी बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेला गाड़ियों पर मिलने वाली छूट के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है।



अब तीन दिन और लगेगें


25 दिसंबर से प्रारंभ हो चुके ग्वालियर व्यापार मेला में 20 दिन का समय बीतने के बाद अब मंगलवार को रोड टैक्स में छूट की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि घोषणा होने के बाद भी दो से तीन दिन का समय आरटीओ को भी लगेगा क्योंकि नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के साथ ही वाहनों के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। इसके बाद वाहनों की बिक्री शुरू हो सकेगी।


Updated on:
14 Jan 2025 06:57 pm
Published on:
14 Jan 2025 06:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर