ग्वालियर

सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश टीम नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी, होटल में की इबादत

IND V/S BAN T-20 MATCH: ग्वालियर में हिंदू संगठनों के विरोध के कारण अचानक रद्द हुआ बांग्लादेश टीम का मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने का कार्यक्रम..।

2 min read

IND V/S BAN T-20 MATCH: ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को होटल में ही जुमे की नमाज अदा करनी पड़ी। पहले शहर की एक मस्जिद में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्लेयर नमाज अदा करने के लिए जाने वाले थे लेकिन विरोध प्रदर्शन के चलते अचानक उनका ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्लेयर्स शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए शहर के फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में जाने वाली थी। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी कर रखी थी लेकिन जैसे ही नमाज का वक्त नजदीक आया तो बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मोती मस्जिद पहुंचने लगे और इसी बीच हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और बांग्लादेश टीम के विशेष सुरक्षा दस्ते के एसेसमेंट के बाद मस्जिद में प्लेयर्स के नमाज पढ़ने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।


मस्जिद में नमाज पढ़ने का कार्यक्रम रद्द होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने रेडिसन होटल के अंदर ही एक बड़े हॉल में शहर काजी की मौजूदगी में एक साथ जुमे की नमाज अदा की। ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि जैसे ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मोती मस्जिद पहुंचने की सूचना मिली थी, वैसे ही 3 लेयर सिक्योरिटी और ट्रैफिक व्यवस्था तैनात कर दी गई। लेकिन अचानक टीम का मोती मस्जिद का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। जिसके पीछे मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बांग्लादेश टीम के विशेष सुरक्षा दस्ते का अंतिम निर्णय रहा।

Updated on:
04 Oct 2024 07:43 pm
Published on:
04 Oct 2024 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर