madhavrao scindia cricket stadium: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ग्वालियर लकी है। ग्वालियर में भारतीय टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैचों में उसको जीत हासिल हुई।
madhavrao scindia cricket stadium: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ग्वालियर लकी है। ग्वालियर में भारतीय टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैचों में उसको जीत हासिल हुई। शंकरपुर स्थित नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टी-20 का यह पहला मैच था, जिसमें भी भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। ग्वालियर मैदान पर अंतिम वनडे मैच 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका खिलाफ खेला गया था। सचिन तेंडुलकर ने वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक भी ग्वालियर में लगाया था।
0-भारत-वेस्टइंडीज, 22 जनवरी 1988, जीता वेस्टइंडीज 73 रन.
0-इंग्लैंड-वेस्टइंडीज, 27 जनवरी 1989, जीता वेस्टइंडीज 26 रन.
0-भारत-साउथ अफ्रीका, 12 नवंबर 1991, जीता भारत 38 रन.
0-भारत-इंग्लैंड, 4 मार्च 1993, जीता भारत 3 विकेट
0-भारत-इंग्लैंड, 5 मार्च 1993, जीता भारत 4 विकेट.
0-भारत-वेस्टइंडीज, 21 फरवरी 1996, जीता भारत 5 विकेट.
0-श्रीलंका-पाकिस्तान, 12 मई 1997,जीता पाकिस्तान 30 रन.
0-भारत-केन्या, 28 मई 1998, जीता केन्या 69 रन.
0-भारत-न्यूजीलैंड, 11 नवंबर 1999, जीता भारत 14 रन.
0-भारत-आस्ट्रेलिया, 26 अक्टूबर 2003,जीता भारत 37 रन.
0-भारत-पाकिस्तान, 15 नवंबर 2007, जीता भारत 6 विकेट.
0-भारत-साउथ अफ्रीका, 24 फरवरी 2010, जीता भारत 153 रन
0-भारत-बांग्लादेश 06 अक्टूबर2 024, भारत 7 विकेट से जीता
मैच से पहले बांग्लादेश के बल्लेबाज ने कहा था कि ग्वालियर का विकेट धीमा रहेगा और बड़ा स्कोर नहीं बनेगा। यह बात सच हुई। बांग्लादेश टीम पिच को समझ नहीं पाई और 127 रन पर ही ढेर हो गई। जबकि भारतीय टीम के लिए ये विकेट भाग्यशाली रहा और बल्लेबाजों ने इस पिच पर खुलकर बल्लेबाजी और 11.5 ओवर में यह मैच जीत लिया।
धर्मशाला से रद्द होने के बाद ग्वालियर को मेजबानी मिली। मेजबानी मिलने से ग्वालियर के दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि 14 साल बाद यहां मैच खेला जा रहा था। दर्शक भी पूरी तैयारी के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम हर गैलरी में भारतीय टीम की जर्सी पहने दर्शक नजर आ रहे थे। चौके-छक्के लगने के बाद पूरे जोश के साथ खिलाडिय़ों का अभिवादन किया।