28 अगस्त को देशभर से आएंगे मेहमान, सूर्य मंदिर घूमने जा सकेंगे, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित होगी Investor Summit
Investor Summit 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अंचल में कारोबार को बढ़ाने के लिए 16 साल बाद इंवेस्टर सम्मीट का आयोजन होगा। अब पुलिस का पूरा फोकस सम्मीट और इनमें शामिल होने वाले देश-विदेश के निवेशकों की सुरक्षा पर रहेगा।
investor summit 2024 में शामिल होने के लिए ज्यादातर उद्योगपति और कारोबारी हवाई जहाज से ग्वालियर पहुंचेंगे, जबकि कुछ कारोबारी रेल मार्ग से भी आएंगे। इसलिए हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन हाई सिक्योरिटी जोन रहेंगे। यहां से निवेशकों को पुलिस की सुरक्षा में सम्मीट स्थल तक लाया जाएगा।
अंचल में निवेश का इरादा लेकर आ रहे निवेशक 28 अगस्त को इंवेस्टर सम्मीट में शामिल होने के बाद ग्वालियर किला और शहर के दूसरे स्थानों का भ्रमण करने भी जा सकते हैं। हालांकि अभी तक निवेशकों का शहर भ्रमण का कार्यक्रम सामने नहीं आया है। उधर पुलिस का कहना है निवेशक जहां जाएंगे वहां कड़ी सुरक्षा रहेगी।
संबंधित खबरें
-इंवेस्टर मीट कृषि विश्वविद्यालय में होगी। आयोजन स्थल दो लेयर सुरक्षा में रहेगा
-आकाशवाणी से महाराजगेट तक नो व्हीकल जोन रहेगा
-सूर्य नमस्कार तिराहे के पास मेला पार्किंग में वाहनों की पार्किंग होगी
-शहर और देहात के अलावा रिजर्व पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेगा
- सम्मीट में सिर्फ पासधारकों को प्रवेश दिया जाएगा
- मीट के दौरान आकाशवाणी तिराहे से सूर्यनमस्कार तिराहा और महाराजगेट का यातायात बंद रहेगा
- इस रास्ते से जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा