ग्वालियर

सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी को लोडिंग वाहन ने रौंदा, 10 मिनट पड़ा रहा जवान किसी ने नहीं की मदद, Video

Horrific Accident : सड़क पर गश्त करते पुलिसकर्मी को एक लोडिंग वाहन टक्कर मारने के बाद करीब 30 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में हवलदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस दौरान राहगीरों का भी अमानवीय बर्ताव सामने आया है।

2 min read

Horrific Accident :मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रफ्तार के कहर के साथ साथ मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला साने आया है। दरअसल, यहां एक सड़क पर प्रभात गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी पहले तो एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी बेहोश हालत में चौराहे पर काफी देर पड़ा रहा। सड़क से गुजरते हुए राहगीर घायल पुलिसकर्मी को देखकर गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद करना ठीक नहीं समझा।

सड़क पर गश्त कर रहे हवलदार को पीछे से अचानक आए एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। यही नहीं, वाहन करीब 30 फीट तक उसे घसीटते हुआ ले गया। यही नहीं, चालक बेहोश अवस्था में पुलिसकर्मी को मौके पर ही बेहोश छोड़कर फरार हो गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसके बाद अब पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

घटना का CCTV आया सामने

घटना बहोड़ापुर थाना इलाके की है। थाने में पदस्थ हवलदार राकेश शर्मा बुधवार सुबह सागर ताल चौराहे पर तैनात थे। संभवत वो वॉकी पर दिशा निर्देश सुन रहे थे। इसी बीच पीछे से आए एक लोडिंग वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। यही नहीं, टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक ने अपना वाहन नहीं रोका और पुलिसकर्मी को घसीटते हुए करीब 30 फीट दूर तक ले गया। जैसे ही ड्राइवर को लगा कि पुलिसकर्मी बेहोश हो गया, आरोपी मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।

किसी ने मदद भी नहीं की

इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे और कई गाड़ियां गुजर रहे थे। लेकिन, किसी ने सड़क पर घायल पड़े पुलिसकर्मी की मदद नहीं की। यही नहीं, किसी राहगीर ने एंबुलेंस को सूचित करना तक उचित नहीं समझा। बताया जा रहा है कि, करीब 10 मिनट तक हवलदार सड़क पर गंभीर हालत में पड़ा रहा था।

Published on:
12 Feb 2025 03:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर