ग्वालियर

Love Fraud: ‘इश्क’ और ‘शादी’ के बीच आया ट्विस्ट…. बना डाली गर्लफ्रेंड की अश्लील फिल्म

love Fraud: माधव शुरू में उससे हमदर्दी दिखाता था लेकिन समय के साथ उसका व्यवहार बदलता चला गया।

less than 1 minute read

love Fraud: दोस्ती की आड़ में युवती से इश्क और शादी के वादे कर प्रेमी उसे धोखा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। जब युवती ने उससे दूरी बनाई तो फरेबी ने उसके फोटो और वीडियो की ब्लू फिल्म बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर बुलाने की कोशिश की। उसके चंगुल से निकलने के लिए युवती ने अब पुलिस को सारा वाक्या बताया है।

ले गया गया गेस्ट हाउस

इंदरगंज निवासी युवती 25 ने बताया तीन साल पहले माधव उर्फ मधु पुत्र इंदल सिंह भदौरिया निवासी मेहगांव से उसकी दोस्ती हुई थी। माधव शुरू में उससे हमदर्दी दिखाता था। इस नाते उस पर भरोसा कर लिया। दोस्ती की आड में माधव उसे सिटी सेंटर में द स्काई गेस्ट हाउस ले गया। वहां उसके साथ बलात्कार किया इस दौरान उसके साथ कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बनाए।

किया शारीरिक शोषण

फिर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे होटल में बुलाकर बलात्कार करता रहा। हर बार उसके फोटो और वीडियो भी बनाता था। दो साल तक माधव ने उसका शारीरिक शोषण किया। अब उसने माधव से दूरी बनाई तो वह फोटो और वीडियो को जोडक़र ब्लू फिल्म बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे बुलाता है। पुलिस ने बताया आरोपी फरार है। उसकी तलाश में टीम भिंड भेजी है।

Published on:
16 May 2024 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर