Massive Fire: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का मामला, यहां झांसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया बाराघाटा में हुआ हादसा
Massive Fire in Gwalior Plastic Factory: झांसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया बाराघाटा में रविवार रात 8:30 बजे प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक करके कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और खबर लिखे जाने तक 28 गाड़ी पानी फेंका जा चुका था। आग लगने से पूर्व वहां काम करने वाले महिला कर्मचारी व चार नाबालिग बच्चे पहले ही निकल आए थे। उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव का कहना है कि आग में चार बच्चे और एक महिला को फायर अमले ने आग से सुरक्षित बाहर निकाला है।
मुस्कान प्लास्टिक फैक्ट्री में रात 8.30 बजे आग लग गई। यह फैक्ट्री पप्पू गुप्ता की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा। फिलहाल आग को बुझाने के लिए लगातार पानी फेंका जा रहा है और इसके लिए मालनपुर से भी गाड़ी मंगवाई गई है। आग से लगभग दो करोड़ से अधिक का नुकसान होने की बात बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया, महिला ने जैसे ही पानी भरने के लिए मोटर को चालू किया उसी से शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई। फैक्ट्री में केयर टेकर के रूप में पदस्थ महिला ने अपने स्तर पर आग को कंट्रोल करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। बाद में फायर अमले को सूचना दी गई।
कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे कलेक्टर रुचिका चौहान, आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, एसडीएम व फायर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।