10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई को होगा डिक्लियर
ग्वालियर। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) १०वीं क्लास और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ( आइएससी) १२वी क्लास के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक बोर्ड 14 मई को नतीजे जारी करेगा। नतीजों की घोषणा दोपहर 3 बजे की जाएगी। १० वीं और १२ वीं क्लास के रिजल्ट्स की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। इस बार आईसीएसई के एग्जाम 26 फ रवरी से 28 मार्च के बीच मे कंडक्ट कराए गए थे। जबकि आइएससी के एग्जाम 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच कंडक्ट कराए गए थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एमपी बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि रिजल्ट 14 मई को जारी कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।इससे पहले २०१६ में भी रिजल्ट एक साथ आया था। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 14 मई को एक साथ जारी करने की तैयारी कर ली है। रिजल्ट घोषित होने की सूचना मिलते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी है।
14 मई को सुबह दस बजे
10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हो गई थी। इसके साथ ही 1 मार्च से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को खत्म हो गई है। एमपीबीएसई (माध्यमिक शिक्षा मंडल) के सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट 14 मई को सुबह दस बजे जारी करने की कोशिश की जा रही है। बोर्ड की कोशिश है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। छात्र ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अधिक जानकारी ले सकते हैं।