ग्वालियर

एमपी आरक्षक भर्ती में बड़ा घोटाला, फिंगर प्रिंट से लेकर रेटिना तक बदला

MP Constable Recruitment Scam: पटवारी परीक्षा फर्जीवाड़े के बाद एमपी में अब आरक्षक भर्ती घोटाला, ग्वालियर-चंबल में एक ही दिन में चार मामले तो प्रदेश भर में अब तक 19 केस दर्ज...

less than 1 minute read
MP Constable Recruitment Scam (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP Constable Recruitment Scam: पटवारी परीक्षा की तरह ही ग्वालियर-चंबल आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े का गढ़ बनता जा रहा है। पुलिस मुयालय के अफसरों के अनुसार, एक दिन में 4 और एफआइआर ग्वालियर इलाके में दर्ज की गई है। जबकि मध्य प्रदेश में 19 केस दर्ज किए जा चुके हैं। फर्जीवाड़े में सॉल्वरों की बड़ी गैंग काम कर रही थी। इस गैंग में आधार में बदलाव करने वाले भी हैं। एक आधार सेंटर से दर्जनों अभ्यर्थियों ने फिंगर प्रिंट और रेटिना तक में बदलाव कराए गए हैं। आधार में बदलाव करने वाले भी सॉल्वर गैंग का हिस्सा है। पुलिस उन्हें चिह्नित कर रही है।

पांच राज्यों में मिला कनेक्शन

पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थियों और कुल सॉल्वरों से पूछताछ के बाद यह सामने आया है कि असल खेल इनके बीच के दलाल करते थे। पहचान छिपाने के लिए ऐहतियात बरतते हैं। वे न तो सोशल मीडिया पर हैं और न फोन इस्तेमाल करते हैं। वे चिट्ठी इस्तेमाल करते हैं। सिम भी बार- बार बदलते रहते है। अभी तक मुय सरगना की फोटो तक नहीं मिल पाई है। पुलिस को 5 राज्यों में गिरोह के कनेक्शन मिले हैं।

अब तक 8 जिलों में दर्ज हो चुके हैं केस

ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, इंदौर, आलीराजपुर, राजगढ़, मुरैना और शहडोल।

ग्वालियर में चार एफआईआर और दर्ज की गई हैं

जांच की जा रही है। ग्वालियर में चार एफआइआर और दर्ज की गई है। आधार कार्ड में बदलाव करने वालों से लेकर अन्य सदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।

सोनाली मिश्रा, एडीजी, चयन एवं भर्ती


Published on:
06 Jun 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर