8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Missing Couple: बेटी घर जल्दी आजा… पिता ने घर के बाहर लटकाई सोनम की उल्टी तस्वीर

Indore Missing Couple: 14 दिन बाद भी सोनम की तलाश जारी है, पीड़ित परिवारों के घरों में पसरा है, आंखों को इंतजार सोनम रघुवंशी कैसे भी सही सलामत लौट आए... इस बीच सोनम के घर का एक मार्मिक वीडियो वायरल, पिता ने दरवाजे से बांधी मन्नत, काश उनकी बेटी सोनम लौट जल्दी आए....

2 min read
Google source verification
Indore Missing Couple

Indore Missing Couple: पिता ने घर के बाहर उल्टी लटकाई सोनम रघुवंशी की तस्वीर... (फोटो सोर्स: पत्रिका/ सोशल मीडिया)

Indore Missing Couple: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की हनीमून मिस्ट्री हर दिन एक नया मोड़ ले रही है। राजा रघुवंशी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला, तो सोनम की तलाश आज 14 दिन बाद भी जारी है। पीड़ित परिवारों के घरों में मातम पसरा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच सोनम के घर से एक बेहद मार्मिक दृश्य सामने आया है। बेटियों से पापा की उम्मीद का ये घटनाक्रम आपके दिल को भी हिलाकर रख देगा।

दरअसल सोनम रघुवंशी अब तक लापता है और न ही उससे जुड़ा कोई सुराग मेघालय एसआईटी के हाथ लगा है। परिजनों का आरोप है कि मेघालय में ऐसी गैंग सक्रिय हैं, जो लड़कियों का अपहरण कर उन्हें बांग्लादेश ले जाकर बेच देती हैं। उन्हें आशंका है कि सोनम के साथ ऐसा कुछ हो सकता है। इसीलिए परिवार बार-बार यह कोशिश कर रहा है कि मामले में सीबीआई की जांच हो, ताकि सोनम का कुछ पता चल सके। इस बीच पिता देवीलाल रघुवंशी की हालत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया… खबर पढ़कर आपके मुंह से भी शायद निकल जाएगा.. काश सोनम सही सलामत लौट आए..

पिता ने मांगी मन्नत

बेटी को देखने को तरसे पिता को उम्मीद है कि सोनम जरूर लौटेगी… सोनम रघुवंशी के पिता हों या उसका परिवार अब इस इंतजार में है कि सोनम कहीं भी हो... कैसे भी वापस लौट आए... बेटी की वापसी की दिल में उठती एक हूक में पिता ने घर के दरवाजे पर सोनम रघुवंशी की उल्टी तस्वीर लटका दी है। तस्वीर के साथ दरवाजे पर नारियल और नींबू मिर्च भी लटके नजर आ रहे हैं… कि ये किसकी नजर लगी इस सुंदर जोड़ी को.. वो नजर भले ना टूटी…लेकिन उम्मीद हकीकत में बदल जाए और उनकी बेटी सोनम लौट आए।

जल्दी लौट आ सोनम

सोनम के पिता का दिल रह-रहकर कह रहा है, सोनम जल्दी आजा। ऐसे में उन्होंने उसकी वापसी की मन्नत मांगी और दरवारे पर इस तरह उसकी उल्टी तस्वीर लटका दी। ठीक वैसे ही जैसे यदि परिवार का कोई सदस्य घर से दूर चला जाए और उसकी कोई खैर-खबर न मिल रही हो, तो कुछ परिवारों में खास तौर पर मराठी फैमिलीज में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को पानी में डुबोकर रख दिया जाए, तो वे घबरा जाते हैं और अपनी कृपा जल्दी बरसाते हैं। उनकी मान्यता है कि ऐसा करने से उनके परिवार का सदस्य जल्दी लौट आता है या फिर उसकी खैर-खबर मिल जाती है।

वैसे ही सोनम के पिता ने भी दरवाजे पर सोनम की उल्टी तस्वीर लटकाकर दिल को जैसै उम्मीद की डोर से बांधकर मजबूत कर लिया है, ताकि कुदरत अपना करिश्मा दिखा दे और उनकी बेटी सोनम रघुवंशी जल्दी और सही सलामत लौट आए…

ये भी पढ़ें: Indore Missing Couple मामले में मेघालय सीएम की एंट्री, बोले- ऐसा कभी नहीं हुआ

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक