ग्वालियर

चौंकाने वाला आंकड़ा! MP में 7209 करोड़ का बिजली बिल बकाया, सबसे ज्यादा इस जिले में….

mp electricity bill dues: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में बिजली कंपनी पर उपभोक्ताओं का 7209 करोड़ का बकाया है। वसूली के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए जा रहे है।

2 min read
Aug 05, 2025
बिजली बिल का पूरा गणित ( Photo - Patrika )

mp electricity bill dues: ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली कंपनी के उपभोक्ताओं पर 7209 करोड़ रुपए बकाया है, जो घरेलू और एचटी उपभोक्ताओं से मिलकर बना है। सबसे ज्यादा बकाया राशि वाला जिला भिण्ड है। बिजली कंपनी इस राशि की वसूली के लिए लगातार अभियान चला रही है, लेकिन आशा के अनुरुप परिणाम नहीं मिल रहे। कंपनी के एमडी क्षितिज सिंघल लगातार वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, लेकिन बकाया का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें

’10 लाख दो, Big Boss में करा दूंगा एंट्री’, ठग के झांसे में आया डॉक्टर, जेब हो गई खाली

बकायादारों के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई

बिजली कंपनी के सीई विनोद कटारे ने बताया कि बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके लिए जेई-एई की टीम बनाई गई है. जो लगातार कार्रवाई कर कर रही है। जिन बकायादार उपभाक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उन पर नजर रखने के लिए रात 3 से सुबह 4 बजे तक निगरानी टीम बनाई है। टीम ऐसे उपभोक्ताओं पर नजर रखती है जिनके कनेक्शन काटे गए वे रात में कनेक्शन जोड़ कर बिजली का उपयोग न कर लें। बकाया को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं, एक-दो महीने में इसके परिणाम सामने आएंगे।

लगातार कर रहे कार्रवाई फिर भी नहीं आ रहा राजस्व

बिजली कंपनी ने बकाया वसूली के लिए कई अभियान चलाकर वसूली का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की, लेकिन आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल सकी। बिजली कंपनी ने बड़े बकायादार जिनके पास बंदूक लाइसेंस थे, उनके लाइसेंस निरस्त करने का अभियान चलाया, लेकिन गिनती के ही लाइसेंस निरस्त हो सके।

स्पेशल विद्युत पुलिस स्थापित करने की घोषणा

सरकार ने पहले चरण में प्रदेश के छह महानगरों में एक-एक (कुल छह) विशेष विद्युत पुलिस थाने स्थापित किए जाने की घोषणा की थी, ये पुलिस थाने चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग दस्तों को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे। औचक निरीक्षण करेंगे और केस डायरी भी तैयार करेंगे।

विद्युत अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और अदालती कार्रवाई का अवलोकन भी करेंगे ताकि डिस्कॉम की सम्पत्ति की सुरक्षा और बकाया राशि की वसूली के लिए बकाया वसूली अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे, लेकिन ग्वालियर में बिजली थाना खोलने के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले।

ये भी पढ़ें

महाकाल के गर्भगृह में फिर VIP एंट्री! कथावाचक ने परिवार के साथ की पूजा, देखें वीडियो

Published on:
05 Aug 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर