ग्वालियर

एमपी के इस शहर में बनेंगी ’28 नई सड़कें’, जल्द शुरू होगा काम

MP News: नगर निगम द्वारा अब बारिश के बाद तीनों विधानसभा में 28 नई सड़कों को बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही गारंटी पीरियड की सड़कें 30 दिन में सही होंगी।

less than 1 minute read
road bridge construction in madhya pradesh फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: नगर निगम द्वारा अब बारिश के बाद तीनों विधानसभा में 28 नई सड़कों(New Road) को बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही गारंटी पीरियड की सड़कें 30 दिन में सही होंगी। पेच रिपेयर की मॉनिटरिंग के लिए अपर आयुक्त, सहायक यंत्री, उपयंत्री को प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। निगम अफसरों ने बताया कि ग्वालियर विधानसभा में 8, पूर्व में 12 और दक्षिण विधानसभा में 8 सड़कों के साथ ही जर्जर सड़कों पर पेचवर्क सहित अन्य कार्य भी कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें

122 Km लंबी सड़क की गारंटी खत्म, अब खर्च होंगे 32 करोड़

ग्वालियर विधानसभा

पड़ाव चौराह से फूलबाग होकर शानो शौकत तक 211.63 लाख,जलप्रदाय व सीवर की सड़कों का रेस्टोरेशन 40 लाख,आरपी व रेलवे कॉलोनी की गली60 लाख, अशोक विहार के 42 लाख, चंदनपुरा एक करोड़, किला गेट से घास मंडी 21 लाख की राशि से होंगे।

दक्षिण विधानसभा

शासकीय प्रेस से कौरव तेल स्टोर 26 लाख, कम्पू बिजली घर रोड(New Road) 2.55 करोड़, एबी रोड से ढोली बुआ पुल 14 लाख, सराफा स्कूल से गस्त ताजिया 30 लाख, आरआर टावर से खुर्जेवाला मोहल्ला 38 लाख, गुड़ा ऑटो स्टैंड 1.24 करोड राशि से होंगे।

पूर्व विधानसभा

शताब्दीपुरम फेस-2 की रोड व नाली 4 करोड, गंगा विहार 67 लाख, इंद्रमणीनगर 21 लाख, सूरी नगर में 44 लाख, राघवपुरम में डामरीकरण 36 लाख, तृप्ती नगर में 1 करोड़, कैलाश विहार में 42 लाख, एमएच चौराहा रोड पर 1.74 करोड़ की राशि से होंगे।

ये भी पढ़ें

रेल यात्रियों की मौज, इन स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं, लगेगी लिफ्ट और एस्केलेटर

Published on:
23 Aug 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर