ग्वालियर

ये क्या ! 3 महिलाओं ने रातों-रात कर दिया कांड, शिवलिंग के चारों तरफ बना दी दीवार

MP News: महिलाओं ने बताया कि अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है। पुलिस ने पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा है? इसका जवाब देते हुए उसने बताया कि रात को शिव जी ने सपना दिया था।

less than 1 minute read
MP News

MP News: ग्वालियर शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर सोसायटी में तीन महिलाओं ने शिवलिंग खंडित कर कांक्रीट से चुन दिया। इन्होंने रातोंरात शिवलिंग के चारों तरफ दीवार बना डाली। इसके बाद शिवलिंग के ऊपर दूसरा शिवलिंग बना दिया। जिससे दूसरे लोग पूजा न कर सकें। रविवार सुबह जब मंदिर में लोग पहुंचे तो खंडित शिवलिंग देखकर बवाल होने लगा। थोड़ी देर बाद पुलिस ने महाराजपुरा के राजीव आवास मल्टी की तीन महिलाओं पर केस दर्ज किया।

इस पूरे मामले में सलोनी उपाध्याय ने बताया, सावन में कॉलोनी के शिव मंदिर में सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजन होते हैं। इसे लेकर मल्टी की कृष्णा छत्रसाल, सविता अग्रवाल, विमला रजक को ऐतराज था। पुलिस ने तीन आरोपियों में कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है।


सपने में शिव जी ने कहा था….

पुलिस ने जिन महिलाओं को पकड़ा है उनका कहना है कि शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा देने का कारण है। उन्होंने बताया कि अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है। पुलिस ने पूछा कि अंदर शिवलिंग कैसे बड़ा हो रहा है? इसका जवाब देते हुए उसने बताया कि रात को शिव जी ने सपना दिया था।

कहा था कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है। इसके लिए उसे ढंक दिया जाए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि तीनों महिलाओं का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। आए दिन लड़ती रहती है। हालांकि बाद में पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया।

Published on:
05 Aug 2024 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर