ग्वालियर

कमीशन नहीं दिया तो शराब दुकान पर बरसाईं गोलियां, मची सनसनी

MP NEWS: हाईवे पर संचालित शराब दुकान पर कार से पहुंचे बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारियों ने छिपकर बचाई जान...।

2 min read

MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने मालनपुर इलाके में संचालित एक शराब दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिससे इलाके में दहशत फैल गई। शराब दुकान पर जिस वक्त बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं तब वहां कर्मचारी भी थे जिन्होंने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। महज एक मिनट के अंदर बदमाश दुकान पर गोलियां बरसाकर कार से भाग निकले जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।

शराब दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग

शनिवार की शाम करीब 6 बजे मालनपुर इलाके में नेशनल हाइवे पर संचालित शराब दुकान पर कमीशन न मिलने के विवाद पर गोलियां चलाई गईं। गोलियां बरसाने वाले बदमाश ग्वालियर की तरफ से कार में सवार होकर आए थे जिन्होंने पहले दुकान के बाहर खड़ी जीप के कांच पत्थर से तोड़े और फिर दो बदमाशों ने सीधे कर्मचारियों पर फायर किए। गोलियां दुकान के अंदर रखी शराब की बोतलों को तोड़ती हुई दीवार में जा धंसी। महज एक मिनट में बदमाश घटना को अंजाम देकर कार में सवार होकर भिण्ड की आरे फरार हो गए।


कमीशन को लेकर विवाद

घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर टीआइ प्रदीप सोनी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शराब ठेकेदार रामकुमार सिकरवार ने बताया कि मालनपुर में शराब की दो दुकान संचालित करते हैं। बाजार में खुली दुकान पर उनका कमीशन को लेकर कुछ युवकों से एक दिन पहले विवाद हुआ था। जिसके बाद शनिवार की शाम को ये घटना हुई है। घटना को चार बदमाशों ने अंजाम दिया है जो ग्वालियर की ओर से एक काले रंग की कार में आए थे। आरोपियों ने कुल चार राउंड फायर किए हैं। पुलिस ने दो खाली खोका जब्त किए हैं।

Published on:
20 Apr 2025 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर