ग्वालियर

मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…

mp news: चौराहे पर सीएम के पोस्टर के पास धरने पर बैठा युवक जता रहा अपनी हत्या की आशंका, बोला- मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं..।

2 min read

mp news: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर जिस तरह से पति सौरभ की हत्या कर उसकी लाश के 18 टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में भर दिया था। इस सनसनीखेज ड्रम कांड के बाद पतियों में खौफ का माहौल है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी एक पति को आशंका है कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर सकती है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं।

'मेरी बीवी के चार बॉयफ्रेंड हैं'


ग्वालियर के जनकपुरी इलाके के रहने वाले अमित कुमार सेन नाम के युवक ने मेरठ ड्रम कांड के बाद अपनी हत्या की आशंका जताई है। अमित कई दिनों से अपनी पत्नी से प्रताड़ित है। उसका कहना है कि पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं और पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर सकती है। पति अमित के मुताबिक उसकी पत्नी उसे छोड़कर प्रेमी राहुल बाथम के साथ लिव इन में रह रही है। अमित का आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बड़े बेटे हर्ष की हत्या कर दी है और अब छोटे बेटे को अपने साथ रखे हुए हैं। इतना ही नहीं पत्नी प्रेमी राहुल के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है।

मेरठ ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, धरने पर बैठा


पति अमित का कहना है कि पत्नी व उसके प्रेमी के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद उसने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वो हर पल खौफ में जी रहा है, परेशान होकर पति अमित अब फूलबाग चौराहे पर सीएम के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया है। इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि उनके पास फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है, अगर पूर्व में थाने में आवेदन दिया होगा तो उसमें की गई कार्रवाई की जानकारी ली जाएगी। युवक की शिकायत पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।

Published on:
28 Mar 2025 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर