7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..

mp news: बीवी रजनी को आशिक के साथ पति ने रंगेहाथों पकड़ा तो प्रेमी ने पति के ऊपर चढ़ा दी कार, किस्मत से बची जान...।

2 min read
Google source verification
gwalior news

mp news: मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ को जिस तरह से बेरहमी से मौत के घाट उतारा उससे सभी का दिलदहल उठा। अब कुछ इसी तरह का मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। यहां मुस्कान की जगह रजनी है जिसे जब पति ने प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ा तो प्रेमी ने उसे कार से कुचल दिया। हालांकि पति की किस्मत अच्छी थी उसे चोट तो आई है लेकिन उसकी जान बच गई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है तो जो कि रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

देखें वीडियो-

पड़ोसी से पत्नी का अफेयर


पीठ पर गहरा जख्म और हाथ पैरों में चोट के निशान लिए बुधवार को अनिल पाल नाम का युवक एसपी ऑफिस पहुंचा। जहां उसने बताया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले टेकनपुर की रहने वाली रजनी के साथ हुई थी उनके तीन बच्चे हैं लेकिन भी रजनी और उसका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। रजनी ससुराल में कम और अपने मायके में ज्यादा रहती है उसे इस बात पर शक हुआ तो उसने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि पत्नी रजनी का मायके के पड़ोस में रहने वाले मंगल सिंह से कुशवाह से अफेयर है। कई बार रजनी को समझाया लेकिन वो नहीं मानी और मायके के नाते बोलचाल का रिश्ता होने की बात कहकर झूठ बोल देती।


यह भी पढ़ें- 'दीपक तेरे बिना नहीं रह पाऊंगी' निकिता ने 7 दिन बाद किया पोस्ट और…


पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ा

पति अनिल के मुताबिक 20 मार्च को रजनी पेट दर्द का बहाना बनाकर जौरासी इलाज कराने की बात कहकर घर से निकली। जिसके बाद उसने रजनी को रंगेहाथों पकड़ने का सोचा और झांसी रोड बस स्टेंड पर जाकर रजनी के आने का इंतजार करने लगा। शाम को रजनी मंगलसिंह के साथ कार से आती दिखी। रजनी कार से उतरी तभी अनिल कार के आगे पहुंच गया लेकिन इसके बाद रजनी के प्रेमी मंगलसिंह ने कार रोकने की जगह उसके ऊपर चढ़ा दी और उसे घसीटते हुए ले गया।


यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा नेता से रिश्वत लेते ही कर्मचारी की उतरी पेंट, लोकायुक्त का बड़ा एक्शन

सीसीटीवी में कैद घटना


अनिल के ऊपर से कार चढ़ाने की ये पूरी घटना बस स्टैंड पर ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि अनिल कार के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन कार ड्राइवर ब्रेक लगाने की जगह उसे कुचलते हुए घसीटकर ले जाता है और फिर वहां से भाग जाता है। पति अनिल का ये भी आरोप है कि घटना के दूसरे दिन 21 मार्च को पत्नी रजनी घर से दो लाख रूपये और जेवरात लेकर घर से प्रेमी मंगल के साथ भाग गई थी। जिसकी शिकायत उसने हेल्पलाइन 181 पर कर थी। 25 मार्च को रजनी वापस आ गई और अब झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने अनिल को जांच कर कार्रवाई का आश्वान दिया है।


यह भी पढ़ें- 25000 रूपये रिश्वत लेते बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को लोकायुक्त ने पकड़ा..