ग्वालियर

ज्योतिरादित्य सिंधिया के शहर में 100 करोड़ से बनेंगी नई सड़कें, आपस में जुड़ेंगे 3 बांध

New Road: ग्वालियर शहर में तीनों बांधों को जोड़ने के लिए रिंग रोड 6 किमी. 1500 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।

less than 1 minute read
New roads

New Road:मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर को लोगों को नए साल में बड़ी सौगात मिलने वाली है। जी हां शहर के अनुपूरक बजट में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र को 100.68 करोड़ लागत की 32.4 किमी लंबी सड़कों की सौगात मिली है। सांसद कुशवाह प्रयासों से शहर की कई प्रमुख सड़कों को बनाया जाएगा। इन सड़कों के बनने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन रूटों पर बनेंगी सड़कें

-शहर में चौहान प्याऊ से हरनामपुरा बतरिया मेहरा होते हुए डीबी सिटी रोड तक फोरलेन मार्ग 2.50 किमी. तक 525 लाख, खेरिया सातंउ से चैतराम के पुरा तक रोड 1.20 किमी तक 240 लाख, ग्राम बडे़रा प्रतीक्षालय से बडे़रा गांव से होते हुए कछौआ तक रोड 4 किमी तक 320 लाख, वीरपुर बांध, गिरवाई बांध, हनुमान बांध इन तीनों बांधों को जोड़ने के लिए रिंग रोड 6 किमी. 1500 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।


-वहीं शिंदे की छावनी से मानसिक आरोग्यशाला तक 2.50 किमी तक 750 लाख, दुर्गादास राठौड़ चौराहे से सागर ताल चौराहे व सागर ताल चौराहे से बहोड़ापुर चौराहे तक 5.50 किमी तक 1527 लाख, ग्राम गुनाहा से रावत बनवारी तक रोड 1.80 किमी तक 144 लाख, इंडस्ट्रियल एरिया करैरा में नेशनल हाईवे से इंडस्ट्रीयल एरिया श्योपुर पहुंच मार्ग 3.50 किमी तक 700 लाख, गांधी रोड व्हाइट टापिंग का कार्य 4.20 किमी. तक 1356 लाख स्वीकृत हुए हैं।

-झांसी रोड से विक्की फैक्ट्री मार्ग व्हाइट टापिंग का कार्य 4.50 किमी. तक 1649 लाख, न्यू कलेक्ट्रेट तिराहा से अलापुर तिराहा वाया टापिंग का कार्य 2.70 किमी. तक 861 लाख और महलगांव और हरिशंकरपुरम के बीच सीआरईएफ योजना अंतर्गत स्वीकृत रेलवे अंडर पास निर्माण कार्य के लिए भू अर्जन एवं यूटिलिटी शिटिंग का कार्य 496 लाख रुपए में स्वीकृत हुआ है।

Published on:
23 Dec 2024 03:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर