ग्वालियर

धारा 163 लागू…कलेक्टर का आदेश, नहीं बना सकते सेना मूवमेंट की फोटो-वीडियो

MP News: कलेक्टर के आदेश अनुसार किसी के पास सेना के वीडियो व फोटो हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल नहीं कर सकते हैं।

2 min read
india-pakistan

MP News:एमपी के ग्वालियर शहर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में धारा 163 (धारा 144) लागू कर दी है। इसके तहत आर्मी सहित अन्य सैन्य बलों के मूवमेंट के वीडियो व फोटो खींचना प्रतिबंधित किया है। किसी के पास सेना के वीडियो व फोटो हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जुलूस, रैली, प्रदर्शन व चल समारोह बिना अनुमति के नहीं निकाल सकेंगे।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करना प्रतिबंधित किया है। साथ ही बिना अनुमति के ड्रोन भी नहीं उड़ा सकते हैं। ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक से अलग से अनुमति लेनी होगी। जुलूस, चल समारोह, प्रदर्शन, धरना की अनुमति अपर कलेक्टर के यहां से लेनी होगी।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर तीन दिन बाद उड़ानें शुरू

ग्वालियर एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शनिवार से फिर शुरू हो गईं। शनिवार को ग्वालियर से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू हो गई है। इसमें 753 यात्रियों में दिल्ली 221, मुंबई 238 और बेंगलुरु के 294 यात्री हैं। हालांकि ऐहतियात के तौर पर यहां डबल सिक्योरिटी चैकिंग सिस्टम बनाया गया है।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार अब यहां आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच दो स्तरों पर की जा रही है। सबसे पहले सिक्योरिटी एरिया में और उसके बाद एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर सघन जांच से गुजरना पड़ रहा है। एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को भी निर्देश दिए गए है कि एयरपोर्ट कैंपस में कोई भी यात्री फोटो नहीं खीचे। इसके साथ ही सुरक्षा के निर्देशों का पालन करें। वहीं विजिटर्स पास पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

काम पर लौटे 100 से ज्यादा डॉक्टर

आपात स्थिति को देखते हुए जीआरएमसी और जेएएच के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द होने के बाद शनिवार को सौ से ज्यादा डॉक्टर ड्यूटी पर लौट आए। सोमवार तक शेष डॉक्टर छुट्टियों से वापस लौट आने की संभावना है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मई और जून में ग्रीष्म काल में बड़ी संया में डॉक्टर छुट्टियों पर रहते हैं।

मई में डॉ. घनश्याम गुप्ता, डॉ. राम रावत, डॉ. धर्मेंद्र तिवारी, डॉ. अचला सहाय, डॉ. राकेश गहरवार, डॉ. समीर गुप्ता, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. आरएस बाजौरिया आदि सीनियर डॉक्टर छुट्टी पर थे। वहीं कुछ डॉक्टर एक दो दिन में अवकाश पर जाने वाले थे।।

डॉ. मनीष चतुर्वेदी, प्रवक्ता जीआरएमसी का कहना है कि डीन के आदेश के बाद अधिकांश डॉक्टर ड्यूटी पर लौट आए है। शनिवार को कई विभाग के डॉक्टर आ गए है। वहीं कुछ डॉक्टर सोमवार तक काम पर आ जाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर