Phool Singh Baraiya Controversial Speech : फूल सिंह बरैया का वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की शहादत पर सवाल खड़े करता वीडियो वायरल। 03 अक्टूबर 2015 का वीडियो को भाजपा प्रदेश मंत्री शेयर कर कसा तंज।
Phool Singh Baraiya Controversial Speech : 18 जून यानी बुधवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें लेकर मध्य प्रदेश से कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक फूल सिंह बरैया का एक बेहद शर्मनाक भाषण वायरल हो रहा है। भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फूल सिंह बैरया के भाषण का अंश पोस्ट करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, बरैया का ये वीडियो 03 अक्टूबर 2015 को कांशीराम साहब की पुण्यतिथि का बताया जा रहा है।
मौजूदा समय में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया वायरल वीडियो में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की शहादत पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में बरैया कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लड़कर शहीद नहीं हुईं। उन्होंने झांसी से ग्वालियर आकर आत्महत्या की थी।' वीडियो में बरैया कहते दिख रहे हैं- 'खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी है, बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी है, 'सुनी ही है यह तो लिखी भी नहीं है ,क्यो सुनते हो तुम' युद्ध का मैदान कहां था झांसी और मरी आत्महत्या करके ग्वालियर में।..'
फूल सिंह बरैया वीडियो में ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि, वीरांगना उसे कहते हैं जो युद्ध के मैदान में मरे। युद्ध का मैदान झांसी में था, लेकिन लक्ष्मीबाई ग्वालियर में मरी थीं आत्महत्या करके, आत्महत्या करने वाले को वीरांगना कभी कहा ? तो फिर हर रोज 10 लड़कियां आत्महत्या कर रही हैं उन्हें भी लिखो वीरांगनाएं। दिमाग से सोचिए आप लिखी हुई और सुनी हुई बातें।
BJP प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने वीडियो के जरिए फूल सिंह बरैया के लिए लिखा कि, 18 जून महारानी की पुण्यतिथि है, इस मौके पर मैं ऐसी काली जुबान की तीखे शब्दों में निंदा करता हूं। बता दें कि फूल सिंह बरैया वर्तमान में कांग्रेस के विधायक है।