MP News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू आस्था से खिलवाड़ करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला ग्वालियर से सामने आया है। यहां के एक बड़े होटल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उनकी आकृति दर्शाता एक 'विवादित केक' बनाया है।
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू आस्था से खिलवाड़ करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। यहां के एक बड़े होटल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उनकी आकृति दर्शाता एक 'विवादित केक' बनाया है। केक पर बनाई कान्हा जी की शयन मुद्रा। इतना ही नहीं बांसुरी और मटकी से फैलता माखन भी केक पर दर्शाया गया है।
बता दें कि शहर के गोविंदपुरी स्थित परम रेस्ट्रोरेंट में आस्था से खिलवाड़ वाला केक बनाया गया। श्रद्धालु ऋषि चौबे ने केक को देखकर आपत्ति जताई। आपत्ति के बाद भी रेस्ट्रोरेंट संचालक ने केक को केक काउंटर से हटाने से इनकार कर दिया। श्रद्धालु ऋषि चौबे के साथ अभद्रता भी की। श्रद्धालु ऋषि चौबे ने भगवान श्रीकृष्ण वाले केक को खरीद कर विसर्जित कर दिया। अब इस मामले में ऋषि चौबे ने देवी देवताओं के अपमान करने पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी हिंदू देवी-देवाताओं की प्रतिमा के साथ भद्दा मजाक किया गया था। हिंदू संगठनों खासकर भगवान कृष्ण के भक्तों ने होटल संचालक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।