Pulses price: सहालग सीजन बीतने के बाद मांग भी हुई कम
Pulses price: दाल-रोटी खाओ और प्रभु के गुण गाओ वाली बात अब बेमानी सी लगने लगी है। तुअर दाल के दामों में जहां पिछले 10 दिनों में 15 रुपए प्रति किलो का उछाल आ चुका है वहीं दूसरी अन्य दालों के दाम भी 10 रुपए किलो तक बढ़ चुके हैं।
दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते बाजार में तुअर दाल की बिक्री पर भी खासा असर दिखाई दे रहा है। दाल कारोबारियों के मुताबिक सहालग सीजन बीतने के बाद दालों की मांग में तो कमी है, ऐसे में आने वाले दिनों दामों में उतार आना चाहिए।
खेरिज किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि पिछले 10 दिनों के भीतर ही दाल-दलहन में तेजी देखने को मिली है। दालों के दाम 10 से 15 रुपए किलो तक बढ़ चुके हैं। थोक दाल कारोबारी विशाल गोयल ने बताया कि सहालग सीजन खत्म हो जाने के कारण अब मांग न के बराबर रह गई है, ऐसे में दालों के दाम जल्द ही कम हो जाएंगे।
तुअर 170 रुपए
दाल चना 85 रुपए
मूंग छिलका 120 रुपए
मूंग मोगर 125 रुपए
उड़द धुली 130 रुपए
उड़द छिलका 120 रुपए
(नोट - सभी दालों के दाम प्रति किलो में)